भागलपुर में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को चलती ट्रेन से फेंका:सिर-कमर में चोट; पीड़िता बोली- शादी के लिए दिल्ली ले गया था, वहां भी धोखा मिला

Dec 13, 2025 - 14:30
 0  0
भागलपुर में बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को चलती ट्रेन से फेंका:सिर-कमर में चोट; पीड़िता बोली- शादी के लिए दिल्ली ले गया था, वहां भी धोखा मिला
भागलपुर में बॉयफ्रेंड ने चलती ट्रेन से अपनी गर्लफ्रेंड को फेंक दिया। लड़की की कमर और सिर पर गंभीर चोट है। डायल-112 की टीम ने घायल को इलाज के लिए सबसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने कहलगांव रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया। घटना सबौर रेलवे स्टेशन के पास की है। रश्मि खातून (19) ने बताया कि हमारा 2 साल से अफेयर चल रहा था। शादी में मोहम्मद सीटू (21) से मुलाकात हुई थी। वो हमारे पड़ोस में रहता था। पहले दोनों के बीच दोस्ती हुई। फिर एक-दूसरे के करीब आ गए। वो दिल्ली में जॉब करता था। पता नहीं उसे एकदम से क्या हुआ मुझे ट्रेन से फेंक दिया फिर खुद भी धीरे से उतर गया। बाद में मुझे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। अब सिलसिलेवार तरीके से जानिए पूरा घटनाक्रम... रश्मि खातून ने आगे बताया, कुछ दिन पहले सीटू घर आया था। 4 दिसंबर को उसने मुझे फोन किया और कहा कि हम लोग घर से भागकर शादी कर लेते हैं। भरोसा करके उसके साथ दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठ गई। आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही, मेरा हाथ छोड़कर भाग गया। काफी देर तक उसे खोजती रही, लेकिन वो नहीं मिला। इसके बाद पुलिस स्टेशन पर इधर-उधर भटक रही थी, इस दौरान जीआरपी ने मुझे अपनी कस्टडी में लिया। उनसे सारी बात बताई। इसके बाद परिजनों को फोन पर सूचना दी गई। परिवार के सदस्य दिल्ली पहुंचे। बाद में प्रेमी भी थाने पहुंचा। जहां आपसी सहमति से बॉन्ड भरवाकर सभी को रिलीज कर दिया गया। मुझे फेंकने के बाद वो भी कूद गया पीड़िता ने आगे बताया कि 'आनंद विहार से भागलपुर आने के लिए 11 दिसंबर को ब्रह्मपुत्र मेल पर बैठ गई। मेरे साथ मेरी मां भी थी। प्रेमी भी साथ था। 12 दिसंबर को सबौर रेलवे स्टेशन के पास सीटू ने मेरे से फोन मांगा। इनकार करने पर मुझे गाड़ी से नीचे फेंक दिया। वो भी नीचे कूद गया। गाड़ी की रफ्तार काफी धीमी थी। घटना के समय मां बाथरूम गई हुई थी। ट्रेन से नीचे फेंकने के बाद मैं बेहोश हो गई थी। किसी ने पुलिस को बुलाया। जिसके बाद मुझे पुलिस टीम ने ही अस्पताल पहुंचाया। शादी का झांसी देकर मुझे दिल्ली ले गया, लेकिन शादी नहीं की और फरार हो गया। जीआरपी पुलिस की मदद से परिजनों को घटना की जानकारी दी।' मां बोली- लड़के से बेटी की शादी होने वाली थी मां बोली कि 'मैं बाथरूम गई थी। अचानक हल्ला होने लगा कि लड़के ने मेरी बेटी को गाड़ी से नीचे फेंक दिया है। उससे मेरी बेटी की शादी होने वाली थी। घटना के बाद उसका कुछ पता नहीं चल रहा है, फोन बंद कर लिया है।' मामले में जीआरपी थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल का जवाब नहीं दिया। युवक को ट्रेन से नीचे फेंक दिया था इससे पहले भी सबौर रेलवे स्टेशन पर हादसा हो चुका है। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने एक युवती को सरेआम चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। बाद में उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने सहयोग नहीं किया। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी जान गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News