भागलपुर में 5 कांवरियों की मौत:बिजली के तार से पिकअप में फैला करंट, बचने के लिए 30 फीट नीचे पानी में कूदे, ऊपर से गिरी गाड़ी
भागलपुर से सुल्तानगंज जा रहे 5 कांवरियों की मौत हो गई। सभी पिकअप से गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों ने बताया कि ऑटो को ओवरटेक के दौरान पिकअप बिजली के तार की चपेट में आ गया। इससे गाड़ी में करंट फैल गया। जान बचाने के लिए लोग 30 फीट नीचे पानी में कूद गए। पिकअप उनके ऊपर जा गिरी। हादसा शाहकुंड-सुल्तानगंज सड़क पर बेलथू के महतो स्थान के पास रविवार रात करीब 11:30 बजे हुआ। सभी युवक गंगा स्नान करने के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे। वहां से जल भरकर जेठौर नाथ मंदिर में पूजा करने वाले थे। करंट लगते ही हम पानी में कूदे हादसे में घायल अभिषेक ने बताया कि 'गाड़ी पर 9 लोग सवार थे। सभी सुल्तानगंज जल भरने के लिए जा रहे थे, तभी ड्राइवर ने तेज रफ्तार से ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान हमारी गाड़ी बिजली के तार के संपर्क में आ गई। तेज झटका गला। हम पानी में कूद गए बाकी लोग गाड़ी पलटने के बाद उसके नीचे दब गए।' हादसे से जुड़ी 3 तस्वीरें देखिए.... डॉक्टरों ने किया मृत घोषित मरने वालों की पहचान शाहकुंड के पुरानी खेरही बाजार निवासी संतोष कुमार (18), मनोज कुमार (24), विक्रम कुमार (23) और कसवा खेरही के अंकुश कुमार (18), रवीश कुमार उर्फ मुन्ना (18) के रूप में हुई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर शाहकुंड थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। लेकिन, डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जेसीबी से पिकअप वैन को बाहर से निकालने का प्रयास किया। स्थानीय गोताखोर भी बुलाए गए। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। देर रात तक राहत काम जारी रहा। शाहकुंड-असरगंज मेन रोड जाम मुआवजे की मांग को लेकर मृतकों के परिजनों ने शाहकुंड-असरगंज मुख्य रास्ते को जाम कर दिया है। सभी लोग रोड पर बैठ गए हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। शाहकुंड थानेदार जगन्नाथ शरण ने बताया कि 'हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। घटना लापरवाही की वजह से हुआ है। लोग सड़क मार्ग पर जुट रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि और शांति समिति के लोगों के साथ परिजनों को समझाने बुझाने की कोशिश की जा रही है।' ------------------------ ये खबर भी पढ़िए... ‘मेरी आंखों के सामने 5 लोगों की तड़प-तड़पकर मौत हुई’:महिला को हिलाया, आंखें खुली थीं, शरीर ठंडा पड़ चुका था; देवघर हादसे की आंखों देखी देवघर से महज 18 किमी दूर ही बस, LPG सिलेंडर से भरे ट्रक से टकराई। ड्राइवर सीट समेत नीचे गिरा और उसकी जान चली गई। गाड़ी करीब 200 मीटर बिना ड्राइवर के चली और ईंट के ढेर पर जाकर टकराई, फिर रुक गई। इस हादसे में 5 कांवड़ियों और ड्राइवर की मौत हो गई। मृतकों में 4 बिहार के रहने वाले थे। 24 जख्मी हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। कुछ देवघर AIIMS में भर्ती हैं तो कुछ का सदर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पढ़िए देवघर हादसे की आंखों देखी…
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0