भागलपुर में 40 नवनियुक्त शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र:अभ्यर्थी बोले- ये सिर्फ जॉब नहीं, बच्चों के भविष्य को संवारने की बड़ी जिम्मेदारी है

Dec 2, 2025 - 20:30
 0  0
भागलपुर में 40 नवनियुक्त शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र:अभ्यर्थी बोले- ये सिर्फ जॉब नहीं, बच्चों के भविष्य को संवारने की बड़ी जिम्मेदारी है
बीपीएससी टीचर्स रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (TRE-2) के तहत मंगलवार को भागलपुर जिले में नियुक्ति की बड़ी प्रक्रिया पूरी हुई। समीक्षा भवन में आयोजित समारोह में जिले के 40 अभ्यर्थियों को औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार शर्मा उपस्थित रहे। तीनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मंच से शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। मौके पर चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल देखने को मिला। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद कई अभ्यर्थी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से वे इस पल का इंतजार कर रहे थे। लम्बी प्रक्रिया, परीक्षाओं और परिणाम की बेचैनी के बाद आखिरकार उनका सपना पूरा हुआ। अभ्यर्थियों ने कहा कि यह अवसर उनके लिए सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी भी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार शर्मा ने सभी चयनित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने में नवनियुक्त शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा जताई कि वे अपनी ऊर्जा, ईमानदारी और सकारात्मक सोच के साथ विद्यालयों में नई शैक्षणिक संस्कृति विकसित करेंगे। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। नए शिक्षकों के आने से जिले के कई स्कूलों में शिक्षण कार्य सुचारू होगा। डीएम ने शिक्षकों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने की सलाह दी। नवनियुक्त शिक्षक सुनील ने बिहार सरकार का आभार जताते हुए कहा कि धैर्य और लगन से प्रतीक्षा करने का फल मिला है। उनका कहना था कि वे अपने विद्यार्थियों को भी यही संदेश देंगे कि मेहनत और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News