भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत, 45 मिनट तड़पी युवती:गयाजी में कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, एक ने बिहार पुलिस की परीक्षा पास की थी

Sep 9, 2025 - 20:30
 0  0
भाई-बहन की सड़क हादसे में मौत, 45 मिनट तड़पी युवती:गयाजी में कार ने स्कूटी में मारी टक्कर, एक ने बिहार पुलिस की परीक्षा पास की थी
गयाजी में सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों स्कूल से बोधगया के कालचक्र मैदान में फिजिकल ट्रेनिंग के लिए जाते थे। मंगलवार को भी निकले। इसी दौरान कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। मृतकों में जिंदापुर गांव निवासी पूर्व प्रोफेसर रामस्वरूप यादव के बेटे सचिन कुमार (20) और बेटी पिंकी कुमारी (23) है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानककार अनियंत्रित होकर उस्कूटी से भिड़ गई। टक्कर में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। पिंकी करीब 45 मिनट तक सड़क पर तड़पती रही। हादसे से पहले पिंकी अपनी मामी से फोन पर बात कर रही थी। टक्कर में गिरा मोबाइल स्थानीय लोगों को सड़क किनारे मिला। पिंकी ने हाल ही में बिहार पुलिस की परीक्षा पास की थी और ट्रेनिंग से पहले फिजिकल तैयारी कर रही थी। वहीं, सचिन अग्निवीर बनने का सपना लिए मेहनत कर रहा था। घटना मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के जिंदापुर गांव के पास मैत्रीय गेट, भलुआ गांव के पास की है। कार वाले की तलाश में पुलिस दोनों भाई-बहन का यह नियमित सफर मंगलवार को उनकी जिंदगी की आखिरी यात्रा बन गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मगध विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा। इसके बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। देर शाम गांव में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की खोजबीन में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सुराग हासिल नहीं हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News