बेलदौर में शाहनवाज हुसैन की जनसभा:महागठबंधन पर साधा निशाना, बोले-विपक्ष उम्मीदवार तय करने में विफल

Nov 4, 2025 - 16:30
 0  0
बेलदौर में शाहनवाज हुसैन की जनसभा:महागठबंधन पर साधा निशाना, बोले-विपक्ष उम्मीदवार तय करने में विफल
खगड़िया जिले के बेलदौर विधानसभा के कोशी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में एनडीए की चुनावी सभा आयोजित की गई। इस सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर और शिवहर सांसद लवली आनंद शामिल हुए। शाहनवाज हुसैन ने बेलदौर विधानसभा में बिना नाम लिए इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष यहां कोई निर्णय नहीं ले पाया कि किसे उम्मीदवार बनाया जाए। गौरतलब है कि बेलदौर विधानसभा में इंडिया गठबंधन ने दो उम्मीदवार उतारे हैं: कांग्रेस से मिथलेश निषाद और इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी से तनीषा भारती। शाहनवाज हुसैन ने चौथम प्रखंड के करुआमोड़ के प्रसिद्ध पेड़े का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह पेड़ा बहुत पसंद है और वे जब भी यहां आते हैं, इसे जरूर खाते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि एनडीए प्रत्याशी पन्नालाल सिंह पटेल की जीत के साथ यहां के पेड़े की मिठास बरकरार रहेगी। मंच का संचालन बैजनाथ सिंह ने किया। इस अवसर पर चौथम प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह, पूर्वी बोरने की मुखिया काजल कुमारी, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष पप्पू शाह और प्रिंस कुमार, लोजपा (आर) की प्रखंड अध्यक्ष अंजू सिंह, लोजपा के वरिष्ठ नेता गौतम पासवान, जेडीयू नेता प्रकाश कुशवाहा, सुनील भगत, मुकेश शाह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News