बेतिया विधानसभा से छठु शर्मा ने दाखिल किया नामांकन:जागरूक जनता पार्टी के प्रत्याशी बोले- “अब बेतिया में होगा जनता का राज”

Oct 20, 2025 - 12:30
 0  0
बेतिया विधानसभा से छठु शर्मा ने दाखिल किया नामांकन:जागरूक जनता पार्टी के प्रत्याशी बोले- “अब बेतिया में होगा जनता का राज”
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन के अंतिम चरण में सोमवार को जागरूक जनता पार्टी के प्रत्याशी छठु शर्मा ने बेतिया विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने 'छठु शर्मा जिंदाबाद' और 'बदलाव की लहर है, छठु शर्मा घर-घर है' जैसे नारे लगाए। नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में छठु शर्मा ने कहा कि वे राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं और जनता की उम्मीदों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बेतिया की जनता को वर्षों से उपेक्षित बताया और बेरोजगारी, टूटी सड़कें, जलजमाव, शिक्षा तथा स्वास्थ्य की बदहाली जैसी समस्याओं का जिक्र किया। बेतिया को मॉडल विधानसभा बनाने का किया वादा शर्मा ने वादा किया कि यदि उन्हें मौका मिला तो बेतिया को एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने, किसानों के लिए योजनाओं को सरल बनाने और महिलाओं की सुरक्षा व आत्मनिर्भरता को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि जागरूक जनता पार्टी किसी जाति या वर्ग विशेष की नहीं, बल्कि उन सभी नागरिकों की पार्टी है जो ईमानदार राजनीति और पारदर्शी प्रशासन चाहते हैं। शर्मा ने कहा कि अब बेतिया में जनता का राज होगा, दलों का नहीं, और हर घर की आवाज विधानसभा तक पहुंचेगी। समर्थकों ने उन्हें पहनाईं फूलमालाएं नामांकन के दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष, समर्थक और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण छठु शर्मा के साथ मौजूद थे। समर्थकों ने उन्हें फूलमालाएं पहनाईं और एक चुनावी जुलूस निकाला। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि छठु शर्मा के चुनाव मैदान में उतरने से बेतिया सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। अब देखना होगा कि जनता इस नए राजनीतिक चेहरे को कितना समर्थन देती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News