बेतिया में पेड़ से टकराई बेकाबू बाइक, युवक की मौत:शादी समारोह से लौट रहे थे तीन दोस्त, 2 घायल

Dec 9, 2025 - 14:30
 0  0
बेतिया में पेड़ से टकराई बेकाबू बाइक, युवक की मौत:शादी समारोह से लौट रहे थे तीन दोस्त, 2 घायल
बेतिया में बेकाबू होकर बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा तुरहापट्टी नहर के पास हुई। तीनों युवक शादी समारोह से भोज खाकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान भरवलिया गांव निवासी इमामुल देवान के 19 वर्षीय पुत्र जहरुद्दीन आलम के रूप में हुई है। घायल युवकों में जमशेद आलम और फईयाज आलम शामिल हैं, जिनका इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में चल रहा है। तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे और गहरे दोस्त थे। भोज खाकर घर लौटने के दौरान हादसा परिजनों के अनुसार, सोमवार रात तीनों दोस्त सरिसवा बाजार में एक दोस्त की शादी में शामिल होने गए थे। भोज खाने के बाद घर लौटते समय उनकी तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चला रहे जहरुद्दीन आलम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News