हेल्थ रिपोर्टर|मधुबनी बीपीएससी की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा जिले के 26 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त माहौल में सम्पन्न हुई। जिनमें सदर अनुमंडल के 19 केंद्र और झंझारपुर अनुमंडल के 7 केंद्र शामिल थे। प्रशासन ने प्रवेश, सुरक्षा और केंद्रों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूर्व से तैयारी कर ली थी। इसके अनुसार ही सभी केंद्रों पर सघन जांच के बाद अभ्यर्थियों का प्रवेश दिया गया। आयोग को परीक्षा को लेकर भेजे गये खैरियत प्रतिवेदन के अनुसार इस परीक्षा में 14976 अभ्यर्थियों में से केवल 9200 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। इस परीक्षा में 5776 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। समय प्रबंधन को लेकर इस परीक्षा में खास तैयारी की गयी थी। 11 बजे के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, जैमर और बायोमेट्रिक उपकरणों की व्यवस्था रही। दंडाधिकारी सह प्रेक्षक और जोनल-गश्ती अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। अभ्यर्थियों ने कहा कि ठहरने, लॉज व्यवस्था, यातायात तथा होटल में सुविधाओं में कुछ कमी महसूस हुई। परीक्षा पैटर्न के अनुसार बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे गए। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का था। परीक्षा अवधि 2 घंटे की थी।