बीजेपी के स्टार प्रचारक रवि किशन आज बेगूसराय आएंगे:दो विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा करेंगे; सुरेंद्र मेहता और कुंदन कुमार के लिए वोट मांगेंगे

Nov 3, 2025 - 10:30
 0  0
बीजेपी के स्टार प्रचारक रवि किशन आज बेगूसराय आएंगे:दो विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा करेंगे; सुरेंद्र मेहता और कुंदन कुमार के लिए वोट मांगेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए 6 नवंबर को वोटिंग है। 4 नवंबर को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। उससे पहले सभी दलों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में बीजेपी के स्टार प्रचार भोजपुर एक्टर और सांसद रवि किशन आज बेगूसराय आएंगे। एनडीए समर्थित प्रत्याशी के समर्थन में दो विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। रवि किशन आज बिहार में पांच जनसभा करेंगे। जिसमें 2 बेगूसराय, 2 पटना जिला और एक खगड़िया में है। कार्यक्रम को लेकर एनडीए प्रत्याशियों ने पूरी तैयारी की है। लोगों में भी अपने अभिनेता को सुनने के लिए उत्साह का माहौल है। सुरेंद्र मेहता और कुंदन कुमार के लिए वोट मांगेंगे रवि किशन सबसे पहले बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। जनता उच्च विद्यालय चांदपुरा में एनडीए समर्थित बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक कुंदन कुमार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगें। इसके बाद बछवाड़ा जाएंगे। जहां खेल मंत्री और एनडीए के भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे। इस कार्यक्रम में हाल ही में भाजपा में शामिल हुए भूमिहार ब्राह्मण संघ के आशुतोष कुमार भी मौजूद रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News