बिहार गठबंधन के नेता तेज प्रताप यादव कल शिवहर में:मठमसौली में जनसंवाद कार्यक्रम , बेरोजगारी और पलायन पर करेंगे चर्चा

Sep 14, 2025 - 00:30
 0  0
बिहार गठबंधन के नेता तेज प्रताप यादव कल शिवहर में:मठमसौली में जनसंवाद कार्यक्रम , बेरोजगारी और पलायन पर करेंगे चर्चा
शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड स्थित मठमसौली हाई स्कूल में आज बिहार गठबंधन के नेता तेज प्रताप यादव जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। तेज प्रताप यादव बिहार सरकार के पूर्व मंत्री हैं और वर्तमान में हसनपुर के विधायक हैं। गरीब जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कृष्ण ने कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी का मुख्य नारा 'सबको सम्मान शिक्षा और सबको सम्मान स्वास्थ्य' है। विकास कृष्ण ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी की स्थिति गंभीर है। इसके कारण युवाओं को दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ रहा है। गठबंधन की सरकार बनने पर सभी को समान शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वादा किया गया है। हर जिले में चीनी मिल खोलने की योजना है। इससे किसानों और मजदूरों को रोजगार मिलेगा। विकास कृष्ण ने दावा किया कि जनता ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर इस बार बिहार गठबंधन को समर्थन देने का मन बना लिया है। गठबंधन ने वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन को बढ़ाने का भी वादा किया है। सरकार बनने के 60 दिन के भीतर यह पेंशन 1100 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News