बारिश से धान की फसल बर्बाद:सुपौल के मरौना में किसानों ने मुआवजे की मांग की

Nov 1, 2025 - 03:30
 0  0
बारिश से धान की फसल बर्बाद:सुपौल के मरौना में किसानों ने मुआवजे की मांग की
सुपौल जिले के मरौना प्रखंड में लगातार बारिश से धान की फसलें बड़े पैमाने पर बर्बाद हो गई हैं। बेलही, सिसौनी, बड़हारा और सरोजाबेला सहित कई पंचायतों के खेतों में पानी भर गया है, जिससे धान की बालियां सड़ने लगी हैं। किसानों का कहना है कि उन्होंने पूरे साल मेहनत कर अच्छी फसल की उम्मीद में खेती की थी, लेकिन भारी बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी फसलें अब जलजमाव के कारण बर्बाद हो चुकी हैं। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द फसल क्षति का सर्वे कराकर मुआवजे की व्यवस्था करने की मांग की है। स्थानीय किसानों जैसे तेज नारायण मंडल, विकास कुमार, अर्जुन कुमार, बैजनाथ कुमार मंडल, विमल कुमार, दीपक हुड्डा, लालदेव कुमार, गणेश कुमार, शिव कुमार, दयानंद कुमार और रामभजन कुमार मंडल ने बताया कि धान की फसल कटाई के करीब थी, लेकिन अचानक हुई बारिश से उनके खेत पूरी तरह डूब गए। उनका कहना है कि अब उनके पास कुछ नहीं बचा है। कई अन्य किसानों ने यह भी बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर खेती की थी और अब इस नुकसान की भरपाई करना असंभव लग रहा है। ग्रामीणों ने कृषि विभाग से आग्रह किया है कि एक टीम भेजकर नुकसान का आकलन किया जाए और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए, ताकि वे अगली फसल की तैयारी कर सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News