बारिश से ग्रामीण इलाकों में जलजमाव, फसल पर संकट
रेणुग्राम| पिछले दो दिनों से मोंथा साइक्लोन के कहर ने पूरे क्षेत्र में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही भारी बारिश से ग्रामीण दोनों इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया है। गांव-गांव में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में खवासपुर, गुरम्ही, देवपुरा, कोवाचार, धमगजरा, रमई, तिरसकुंड, नयानगर, लहसनगंज, हलहलिया, ठीलामोहन, स्कूलटोला ठीलामोहन, बरदाहा, मानिकपुर, शुभंकरपुर, बुर्जामानिकपुर, सिमराहा, ओराही पूरब और पश्चिम, झिरवा, पोठिया समेत कई इलाकों में बारिश ने तबाही मचा दी ह वहीं कच्चे रास्ते कीचड़ से पट गए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है। खेतों में लगी धान की खड़ी फसल पानी में डूब गए हैं। जिससे फसल के पूरी तरह खराब होने का खतरा बढ़ गया है। जो किसान आलू और मक्का की खेती की तैयारी में थे, उन्हें भी बुआई में देरी का सामना करना पड़ रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0