बाइक लेकर राशन लेने गए, अज्ञात गाड़ी ने ठोका:आरा में बाइक सवार नाबालिग की मौत, चचेरा भाई की हालत नाजुक
भोजपुर के आरा-बड़हरा मार्ग पर शुक्रवार देर शाम अज्ञात गाड़ी ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक घायल को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ला रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, बाइक पर पीछे बैठा उसका चचेरा भाई जख्मी हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मृत किशोर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव वार्ड नंबर 14 निवासी अजय यादव का 17 वर्षीय बेटा अमन कुमार है। वह 9वीं कक्षा का छात्र था। जबकि, जख्मी उसी गांव के निवासी संजय यादव का 13 वर्षीय बेटा और मृतक का चचेरा भाई दीपू कुमार है। बाइक मांगकर राशन लेने गए थे दोनों इधर, मृत किशोर के चाचा मुन्ना यादव ने बताया कि, दोनों ने शुक्रवार देर शाम उनसे बाइक मांगा और कहा कि हमलोग राशन लाने जा रहे हैं। कुछ देर बीत जाने के बाद जब वे लोग नहीं लौटे तो उन्होंने उसके पिता पर फोन किया। पूछा कि अमन अभी तक बाइक लेकर नहीं आया हैं। तब उसके पिता ने कहा कि ठीक है, मैं पता करके बताता हूं। इसके बाद उसके पिता ने फोन कर बताया कि उन दोनों का एक्सीडेंट हो गया है। जख्मी नाबालिग का इलाज जारी हादसे की खबर लगते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों को आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने अमन यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जख्मी दीपू कुमार का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है। दो भाइयों में छोटा था मृतक इसके बाद सदर अस्पताल में कार्यरत पुलिस पदाधिकारी ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया। बताया जा रहा है कि मृत किशोर अपने दो भाइयों में छोटा था। उसके परिवार में मां सुनीता देवी और एक भाई अंशु कुमार है। इस घटना के बाद मृतक की मां सुनीता देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0