बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत सहायक थाना नवादा बाजार क्षेत्र में गुरुवार को प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया। जहर खाने से नवविवाहिता की मौत हो गई, जबकि प्रेमी की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतका की पहचान 19 साल की नवविवाहिता के रूप में हुई है, जिसकी शादी मात्र 6 महीने पहले भागलपुर के गोराडीह थाना क्षेत्र में हुई थी। घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है आत्महत्या करने की मकसद से प्रेमी ने प्रेमिका को जहर पिलाकर खुद जहर पी लिया था। फिलहाल घटना के सही करणों का खुलासा नहीं हो पाया है। यह घटना फिलहाल संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। श्राद्धकर्म में शामिल होने मायके आई थी मृतका की मां ने नवादा पुलिस को दिए फर्द बयान में बताया कि एक सितंबर को उसकी बेटी अपने दादा के श्राद्धकर्म में शामिल होने मायके आई थी। 2 सितंबर की रात वह अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंकित ने नवविवाहिता को पिलाया जहर 3 सितंबर की सुबह शौच के लिए जा रहे कुछ ग्रामीणों ने दोनों को अचेत अवस्था में देखा और शोर मचाया। परिजन मौके पर पहुंचे तो नवविवाहिता और अंकित कुमार मंडल बेहोश पड़ा था। कुछ देर बाद नवविवाहिता को होश आया तो उसने बताया कि अंकित ने उसे जहर पिलाया है। भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हालत बिगड़ने पर उसे पहले रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। वहीं परिजनों द्वारा प्रेमी अंकित कुमार मंडल को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतका की मां ने गंभीर आरोप लगाया मृतका की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अंकित काफी दिनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। बहला-फुसलाकर बहियार ले जाकर उसने जबरन जहर पिलाया और खुद भी सेवन कर लिया। उन्होंने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मायागंज अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मृतका की मां के फर्द बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।