बांका में पेड़ से टकराई बाइक, चालक की मौत:साढु-साली घायल, रिश्तेदार के घर छठ का प्रसाद पहुंचाने जा रहे थे तीनों

Oct 28, 2025 - 20:30
 0  0
बांका में पेड़ से टकराई बाइक, चालक की मौत:साढु-साली घायल, रिश्तेदार के घर छठ का प्रसाद पहुंचाने जा रहे थे तीनों
बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसके साढु और साली गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान भागलपुर जिले के सजौर थाना क्षेत्र के चकनारायणपुर गांव निवासी 40 वर्षीय हीरालाल दास के रूप में हुई है। वे सभी एक ही बाइक पर सवार थे। हीरालाल दास अपने साढु टिंकू दास और साली खुश्बू देवी के साथ शंभूगंज के बेलारी गांव स्थित रिश्तेदार के घर छठ का प्रसाद लेकर जा रहे थे। अमरपुर-भरको-काशपुर संपर्क पथ पर गोरगम्मा मोड़ के पास अचानक बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गई। आधे घंटे तक सड़क किनारे पड़े रहे तीनों हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और लगभग आधे घंटे तक सड़क किनारे पड़े रहे। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को ऑटो से अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सक डॉ. दिवाकर सिंह ने हीरालाल दास को मृत घोषित कर दिया। टिंकू दास और खुश्बू देवी का प्राथमिक उपचार किया गया। परिजन के साथ अस्पताल पहुंची पत्नी घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक की पत्नी राखी देवी सहित परिजन अस्पताल पहुंचे। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मामले में परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News