बक्सर में गृह रक्षकों का दोबारा नामांकन:19 से 23 दिसंबर 2025 तक चलेगी प्रक्रिया, सभी को मिलेगा मौका

Dec 17, 2025 - 13:30
 0  0
बक्सर में गृह रक्षकों का दोबारा नामांकन:19 से 23 दिसंबर 2025 तक चलेगी प्रक्रिया, सभी को मिलेगा मौका
बक्सर में गृह रक्षकों के पुनः नामांकन की तिथि घोषित कर दी गई है। बिहार गृह रक्षा वाहिनी, पटना के आदेश पर वरीय जिला समादेष्टा, बक्सर ने यह जानकारी दी। यह प्रक्रिया 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक चलेगी। पुनः नामांकन का कार्य बिहार गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय, बाजार समिति, बक्सर के प्रांगण में होगा। यह प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। विभिन्न प्रखंडों के गृह रक्षकों के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं। कार्यक्रम के अनुसार, 19 दिसंबर 2025 को बक्सर, राजपुर और चौसा प्रखंड के गृह रक्षकों का पुनः नामांकन होगा। 20 दिसंबर 2025 को इटाढ़ी, डुमरांव और चौगाई प्रखंड के गृह रक्षक प्रक्रिया में शामिल होंगे। 21 दिसंबर को गृह रक्षकों का किया जाएगा नामांकन इसके बाद, 21 दिसंबर 2025 को नावानगर, ब्रह्मपुर और केसठ प्रखंड के गृह रक्षकों का नामांकन किया जाएगा। 22 दिसंबर 2025 को सिमरी, चक्की और शहरी क्षेत्र के गृह रक्षकों का पुनः नामांकन निर्धारित है। 23 दिसंबर 2025 को उन सभी गृह रक्षकों को मौका मिलेगा, जिनका नामांकन किसी कारणवश छूट गया हो। सभी संबंधित गृह रक्षकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित होकर पुनः नामांकन प्रक्रिया पूरी करें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि तय कार्यक्रम के अनुसार ही नामांकन किया जाएगा, इसलिए सभी गृह रक्षक समय का विशेष ध्यान रखें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News