फूड प्वाइजनिंग से बच्ची की मौत:भोजपुर में नाना के घर घूमने आई थी; खाना खाने के बाद एक परिवार के 4 लोग बीमार

Sep 10, 2025 - 08:30
 0  0
फूड प्वाइजनिंग से बच्ची की मौत:भोजपुर में नाना के घर घूमने आई थी; खाना खाने के बाद एक परिवार के 4 लोग बीमार
भोजपुर में फूड पॉइजनिंग के कारण ननिहाल आई एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। एक ही परिवार के 4 लोग बीमार है। जिनका इलाज चल रहा है। मामला धोबहां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है। परिवार के लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद मृत बच्ची की नानी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। मृत बच्ची बड़हरा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव निवासी मनोज सिंह की 4 साल की बेटी नव्या कुमारी है। अन्य लोगों में मृत बच्ची की 6 साल की बड़ी बहन तान्या कुमारी व धोबहां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 73 साल की उसके नाना कन्हैया सिंह व 66 साल की उसकी नानी बेदामो देवी शामिल है। मृत बच्ची के चचेरे मामा श्याम बहादुर ने बताया कि वह अपनी मां, भाई व बहन के साथ दो महीने पहले घूमने के लिए अपने ननिहाल रामपुर गांव आई थी। बाढ़ के कारण घर नहीं जा पाई थी वापस इसी बीच बारिश शुरू हो गई और उसके गांव में बाढ़ आ गया। जिसके कारण वह घर नहीं जा सकी। उन्होंने बताया कि हर रोज की तरह सोमवार की रात सभी लोगों ने खाना में रोटी, चावल, दाल व सब्जी खाया था। मंगलवार को सुबह होते ही सभी लोगों की तबीयत खराब हो गई और सभी को उल्टी व दस्त होने लगा। इसके बाद सभी को एक–एक कर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान नव्या कुमारी ने दम तोड़ दिया। जबकि, उसकी नानी बेदामो देवी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। बच्ची के नाना कन्हैया सिंह व बड़ी बहन तान्या कुमारी का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि मृत बच्ची अपने दो बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर थी। उसके परिवार में मां कंचन देवी व एक बहन तान्या कुमारी व एक भाई आदित्य कुमार है। मृत बच्ची के पिता प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News