प्रखंड में सरस्वती पूजा की धूम, पंडाल निर्माण अंतिम चरण में
बोआरीजोर प्रखंड के ललमटिया, श्रीपुर बाजार, बोआरीजोर, राजाभिट्ठा, गांधीनगर, लौहंडिया बाजार एवं केरो बाजार सहित विभिन्न गांवों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापना को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. पूजा समितियों के सदस्य आकर्षक एवं भव्य पंडालों के निर्माण में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं. सिदो-कान्हू आदर्श विद्यालय के प्रधानाध्यापक हिरामन पंडित ने बताया कि शुक्रवार की सुबह विद्यालय परिसर में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसके पश्चात विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति की जाएगी तथा प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा. वहीं पंडित उदयकांत मिश्रा ने बताया कि मां सरस्वती विद्या की देवी हैं. उनके आशीर्वाद से बच्चों में ज्ञान, बुद्धि एवं संस्कार का विकास होता है. सच्चे मन से माता की पूजा-अर्चना करने से वे अपने भक्तों के सभी संकटों को दूर करती हैं और उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करती हैं. सरस्वती पूजा को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है और श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ आयोजन की तैयारियों में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post प्रखंड में सरस्वती पूजा की धूम, पंडाल निर्माण अंतिम चरण में appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0