पूर्व विधायक ने कटाव स्थल का जायजा लिया, गांव बचाने की मांग

Aug 3, 2025 - 04:30
 0  0
पूर्व विधायक ने कटाव स्थल का जायजा लिया, गांव बचाने की मांग
भास्कर न्यूज |राजनपुर जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ने पूर्व विधायक मोहम्मद जफर आलम के साथ घोघसम कटाव स्थल व बिशनपुर पकियारा कटाव स्थल का मोटर वोट के माध्यम से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चंद्रायन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार सहायक अभियंता व कनीय अभियंता भी साथ थे । पूर्व विधायक जफर आलम ने घोघसम और बिशनपुर कटाव को लेकर अधीक्षण अभियंता विकास कुमार से बाढ़ के समय सीमा समाप्ति के बाद स्थाई तौर पर बोल्डर क्रेटिंग किए जाने की मांग रखी । तत्काल मजबूत स्थिति से कटावनिरोधी कार्य को भी करने का आग्रह किया । इस मौके पर घोघसम के दर्जनों कटाव पीड़ितों ने पलायन करने वाले परिवारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । पूर्व विधायक एवं अभियंता के साथ महिषी प्रखंड के राजनपुर पंचायत अंतर्गत बिशनपुर पहुंचे । जहां पर मुखिया सौरभ कुमार व राजाराम यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कटाव से गांव को बचाने की मांग की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News