सहरसा में घायल स्टूटेंड की मौत:अज्ञात बाइक ने मारी थी टक्कर, BA पार्ट-1 का छात्र था विकास, बैजनाथपुर थाना ने कराया पोस्टमार्टम

Jan 29, 2026 - 14:30
 0  0
सहरसा में घायल स्टूटेंड की मौत:अज्ञात बाइक ने मारी थी टक्कर, BA पार्ट-1 का छात्र था विकास, बैजनाथपुर थाना ने कराया पोस्टमार्टम
सहरसा के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में घायल छात्र विकास कुमार की गुरुवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि एक अज्ञात वाहन ने छात्र को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सहरसा नगर निगम के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 निवासी विजय कुमार मेहता के 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। विकास सहरसा इवनिंग कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्र था और सहरसा के कैलाशपुरी मोहल्ले में रहकर पढ़ाई कर रहा था। अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी यह घटना 25 जनवरी, रविवार की शाम करीब 4 बजे हुई। विकास 23 जनवरी को सरस्वती पूजा मनाने अपने गांव गया था। जब वह बैजनाथपुर डीएल कॉलेज के पास आ रहा था, तभी एक अज्ञात बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत की सूचना बैजनाथपुर थाने को दी गई। बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि सड़क हादसे में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हुई है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News