दरभंगा के अलीनगर में शांति समिति की बैठक:सौहार्द बनाए रखने की अपील, कहा- विवाद फैलाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

Jan 29, 2026 - 14:30
 0  0
दरभंगा के अलीनगर में शांति समिति की बैठक:सौहार्द बनाए रखने की अपील, कहा- विवाद फैलाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा
दरभंगा के अलीनगर थाना क्षेत्र के जयंतीपुर दाथ तांती टोल स्थित सामाजिक हवा महल प्रांगण में मंगलवार देर रात दो समुदायों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय भाजपा नेता संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने दोनों पक्षों से आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए समाज में मिल-जुलकर रहने की अपील की। पप्पू सिंह ने कहा कि पहले की तरह आपसी भाईचारा कायम रखना ही समाज के हित में है। विवाद को बढ़ावा देने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले उत्पन्न विवाद को जब दोनों पक्षों ने आपसी समझ से सुलझा लिया था, तब दोबारा गलत मानसिकता के कुछ लोगों की ओर से माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ अभिभावकों को आग बुझाने के बजाय आग लगाने का काम नहीं करना चाहिए था। आगे से इस तरह की घटनाओं से सभी को सतर्क रहना होगा। बीते रविवार की शाम सरस्वती पूजा विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान अश्लील गीत बजाने और एक समुदाय विशेष के मोहल्ले से प्रतिमा ले जाने के विरोध को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि तत्काल हीमामला शांत हो गया था। इसके बावजूद गुलजार नाम के युवक ने दूसरे मोहल्ले में बुलेट की तेज आवाज (एक्सीलेटर) देने का विरोध किए जाने पर फिर से कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते-ही-देखते झड़प और पथराव में बदल गई। पथराव की घटना में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जबकि एक गाय भी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सभी घायलों का इलाज बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही किरतपुर में कार्यक्रम छोड़कर मौके पर पहुंचे पप्पू सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया। बाद में बहेड़ा, अलीनगर, बिरौल और घनश्यामपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। बहेड़ा थाना पुलिस ने देर रात दंगा फैलाने के आरोप में दोनों पक्षों से कुल 17 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मंगलवार दोपहर बाद भाजपा नेता पप्पू सिंह की पहल पर सामाजिक स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें दोनों पक्षों के बुद्धिजीवियों ने कहा कि हम लोग हमेशा से एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों द्वारा नेतागिरी और राजनीतिक लाभ के लिए माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। बैठक के अंत में दोनों समुदायों ने एक स्वर में कहा कि यह घटना समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है और भविष्य में इस तरह की किसी भी विवादित स्थिति को उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News