पूर्णिया यूनिवर्सिटी के कुलपति से मांगा कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड:विश्वविद्यालय परिसर में चिपकाया लेटर, 12 मांग पूरी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी

Aug 6, 2025 - 20:30
 0  0
पूर्णिया यूनिवर्सिटी के कुलपति से मांगा कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड:विश्वविद्यालय परिसर में चिपकाया लेटर, 12 मांग पूरी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी
पूर्णिया विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति ने कुलपति से 6 महीने के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड मांगा है। संघर्ष समिति के संस्थापक डॉ आलोक राज ने कुलपति डॉ विवेकानंद सिंह के 6 महीने पूरे होने पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परिसर में एक खुला पत्र चिपकाया है। इस ओपन लेटर को विश्वविद्यालय के कुलपति और तमाम पदाधिकारियों को सौंपा है, इसके साथ ही कुलपति से पिछले 6 महीना के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड मांगा गया है। खुला पत्र को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति के संस्थापक डॉ आलोक राज ने कहा कि 6 महीने के कार्यकाल में कोई भी कार्य छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के हित में नहीं किया गया। अगर कुछ किया गया है, तो सिर्फ पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से कमेटी का खेल खेला गया है। मैं दावा करता हूं, कि अगर रूटीन वर्क छोड़कर पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति की ओर से कोई भी काम छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के लिए किया गया है, तो कुलपति अपने किए गए कार्यों की सूची सार्वजनिक करें। महाविद्यालयों में वर्ग संचालन नहीं हो रहा डॉक्टर आलोक राज ने आगे कहा कि आज पूर्णिया विश्वविद्यालय के एक भी महाविद्यालयों में वर्ग संचालन नहीं हो रहा है और न ही लैब में कोई भी छात्र प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। साथ ही कुलपति को बोला गया कि आप पिछले 6 महीने में हर महाविद्यालय में जहां लैब है, वहां पर कितनी केमिकल की खपत हुई है। पूर्णिया विश्वविद्यालय बालिका छात्रावास के बिल्डिंग में परीक्षा भवन चला रही है। जहां एक ओर सरकार 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' का नारा देती है, वहीं पूर्णिया विश्वविद्यालय के पदाधिकारी सीमांचल के बेटियों का हकमारी करने का काम कर रही है। पूर्णिया महिला कॉलेज में वर्षों से संचालित बालिका छात्रावास को बंद कर दी गई है, इन सभी विषयों पर कुलपति को जवाब देना चाहिए। 12 सूत्री मांगों को भी कुलपति के सामने रखा पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र राजद अध्यक्ष पीयूष पुजारा, राजद प्रदेश महासचिव मनीष मंडल, छात्र राजद प्रधान महासचिव चाहत यादव युवा ने कहा कि 12 सूत्री मांगों को भी कुलपति के सामने रखा गया है। विश्वविद्यालय और कॉलेजों में उर्दू शिक्षकों की भारी कमी को शीघ्र पूरा किया जाना, उर्दू भाषा व साहित्य के लिए पुस्तकालयों में आवश्यक किताबें उपलब्ध कराई जाए, नए नामांकन सत्र में छात्रावास आवंटन शीघ्र शुरू किया जाए, पूर्णिया विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई फिर से शुरू की जाए, पीजी और अन्य पाठ्यक्रमों में लंबित परीक्षा परिणाम जारी किए जाए, स्नातक (यूजी) में फेल छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच कराई जाए, PAT-23, PAT-24 और PAT-25 की नामांकन प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए, अनुशासन समिति की बैठक शीघ्र बुलाई जाए। पूर्णिया कॉलेज के 12 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बहाली की जाए करने की मांग है। कहा गया है कि जब तक हमारी 12 मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होगी, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News