पूर्णिया में शॉर्ट सर्किट से तीन घरों में लगी आग:जेवरात, फ्रिज, टीवी जलकर राख; फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने पाया काबू, 5 लाख का नुकसान

Oct 15, 2025 - 08:30
 0  0
पूर्णिया में शॉर्ट सर्किट से तीन घरों में लगी आग:जेवरात, फ्रिज, टीवी जलकर राख; फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने पाया काबू, 5 लाख का नुकसान
पूर्णिया में बुधवार देर शाम एक ही परिवार के तीन घरों में आग लग गई। घर में रखा कैश, जेवर और सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। 5 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। मामले की सूचना पर फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी और फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ी मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़ित की पहचान एनसीसी ग्राउंड निवासी दिलीप मलिक के तौर पर हुई है। घटना शहर के फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी क्षेत्र के राजनगर स्थित एनसीसी ग्राउंड के पास की है। बेटे को कोचिंग छोड़ने गई थी परिजन ममता कुमारी ने बताया कि निजी अस्पताल में सफाई कर्मी के रूप में काम करती हूं। इसी से घर का खर्च चलता है। बेटे को कोचिंग छोड़ने गई थी। तभी पड़ोसी का फोन आया कि उनके घर में आग लग गई है। जब तक घर पहुंचीं, लपटें आसमान छू चुकी थीं। जो पाई-पाई जोड़कर खरीदा था, सब खत्म हो गया। फ्रिज, टीवी, बच्चों की किताब-कॉपी, जेवर कुछ भी नहीं बचा। इस आग ने सिर्फ सामान नहीं जलाया, बल्कि हमारी उम्मीदें भी छीन लीं। पूरा सामान जलकर राख हो गया लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन पदाधिकारी अबुल बरकत ने बताया कि उनकी टीम के सदस्य विजय रजक, फूलचंद, जसीम खान, सफी उल्लाह और सुमित मौके पर पहुंचे थे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। हालांकि टीम समय पर पहुंच गई थी, लेकिन आग इतनी तेज थी कि घर का एक-एक सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता देने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News