पूर्णिया में जहरीले सांप ने महिला को काटा:दरवाजे पर पड़ोसियों से बात कर रही थी, इलाज के दौरान अस्पताल में गई जान

Aug 1, 2025 - 08:30
 0  0
पूर्णिया में जहरीले सांप ने महिला को काटा:दरवाजे पर पड़ोसियों से बात कर रही थी, इलाज के दौरान अस्पताल में गई जान
पूर्णिया में गुरुवार देर शाम जहरीले सांप ने दरवाजे पर बैठी महिला को काट लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन GMCH लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान राधा देवी(28) के तौर पर हुई है। घटना कृत्यानंद थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर डहरिया गांव की है। मृतका के पति बसंत ऋषि ने बताया कि सबिता हर दिन की तरह शाम होने पर घर के चौखट पर आकर बैठी थी। पड़ोसियों से बात कर रही थी। इसी दौरान जहरीला सांप ने पैर में डस लिया। सांप के डसने के बाद उसने शोर मचाना शुरू किया। आसपास के लोगों ने सांप को भागते हुआ देखा। तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन जान नहीं बच सकी। घर में मचा कोहराम मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News