पूर्णिया में बच्चे को डांटने को लेकर 2 गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट में दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गए। घायलों एक ही परिवार के चार लोग शामिल हैं। जिसकी पहचान घायलों की पहचान एक पक्ष से जलालुद्दीन(49), पत्नी शमीमा खातून(45) और बेटी आजादी खातून(21) के तौर पर हुई है। सभी को गंभीर चोटें आई हैं। इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना के. नगर थाना क्षेत्र के भोकराहा गांव की है। जलालुद्दीन ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला एक बच्चा परेशान कर रहा था। उसे डांटकर भगा दिया। बच्चा रोते हुए अपने नाना और परिवार के पास गया। इसके बाद बच्चे के नाना मो. शमशाद, इरशाद, बबलू और इमरान अपने साथियों के साथ मेरे घर पर पहुंचा। लाठी-डंडे और धारदार हथियार के हमला कर दिया। मारपीट में कुल चार लोग जख्मी हुए हैं। पत्नी शमीमा खातून और बेटी आजादी खातून पर धारदार हथियार से हमला किया गया, दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। मेरे ऊपर भी लाठी-डंडों से हमला किया गया। आसपास के लोगों ने बचाया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। जांच में जुटी पुलिस मारपीट की सूचना मिलते ही डगरूआ पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पहले अस्पताल भेजा। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में के. नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।