पूर्णिया के अमौर-बायसी से असुद्दीन ओवैसी की जनसभा:तेजस्वी, नीतीश-मोदी को कहा जनता का दुश्मन, बोले- सीमांचल के हक की लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ूंगा

Nov 2, 2025 - 21:30
 0  0
पूर्णिया के अमौर-बायसी से असुद्दीन ओवैसी की जनसभा:तेजस्वी, नीतीश-मोदी को कहा जनता का दुश्मन, बोले- सीमांचल के हक की लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ूंगा
सीमांचल की मुस्लिम बहुल सीटें AIMIM ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को AIMIM प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने पूर्णिया के बायसी और अमौर में दो चुनावी जन सभाएं की। सभा में ओवैसी को सुनने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। ओवैसी ने लोगों से अमौर से विधायक और AIMIM प्रत्याशी अख्तरूल ईमान को वोट देकर दोबारा से विधायक बनाने की अपील की। AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बायसी विधानसभा क्षेत्र के सिमलबाड़ी और अमौर विधानसभा के विशनपुर हाई स्कूल में दो विशाल चुनावी जनसभाएं की। सभा में उमड़ी भीड़ ने ओवैसी का जोरदार स्वागत किया। रूकनुद्दीन तेजस्वी के पास चले गए, मगर क्या पाया?- ओवैसी सभा को संबोधित करते हुए असुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, सीमांचल की धरती से उठी आवाज अब रुकने वाली नहीं। बायसी में फिर से उनके प्रत्याशी गुलाम सरवर को पतंग छाप से कामयाबी मिलेगी। पूर्व विधायक सैयद रुकुनुद्दीन अहमद पर निशाना साधते हुए कहा कि, रुकुनुद्दीन तेजस्वी के पास चले गए, मगर बताओ क्या पाया। तेजस्वी ने मजलिस के चार विधायकों को खरीद लिया, लेकिन जनता जानती है कि सच्चाई क्या है। सीमांचल की जनता से तेजस्वी, नीतीश और मोदी की दुश्मनी- ओवैसी ओवैसी ने आगे कहा कि, तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी तीनों की दुश्मनी किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि सीमांचल की जनता से है। मैं मरने से पहले सीमांचल की जनता को खुश देखना चाहता हूं। यह मेरा जुनून है। जनसभा में ओवैसी ने बिहार की सत्ता पर काबिज दोनों दलों जेडीयू और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, पिछले 20 सालों से बिहार की राजनीति सिर्फ सत्ता की साझेदारी में उलझी रही है, लेकिन सीमांचल की किस्मत नहीं बदली। कभी बीजेपी तो कभी आरजेडी के साथ नीतीश कुमार ने सत्ता चलाई। मगर नतीजा यह कि बिहार आज भी पिछड़ा है। बीजेपी-नीतीश ने वक्फ कानून बनाकर हमारे धर्मस्थलों को छीना- ओवैसी ओवैसी ने आगे कहा कि बीजेपी और नीतीश कुमार ने वक्फ बोर्ड कानून बनाकर हमारी मस्जिद, कब्रिस्तान और धर्मस्थलों को छीनने का काम किया है। वक्फ की जायदाद अल्लाह की होती है, किसी सरकार की नहीं। उन्होंने कहा कि AIMIM गरीबों, किसानों, मजदूरों और नौजवानों की आवाज है। पार्टी न्याय, शिक्षा, रोजगार और समान अवसर के लिए संघर्ष कर रही है। ओवैसी ने कहा कि जो जनता के बीच रहता है, वही उनके दर्द को समझ सकता है। उन्होंने लोगों से AIMIM उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील की। सभा में विधायक प्रत्याशी गुलाम सरवर, अख्तरुल ईमान समेत कई स्थानीय नेता मंच पर मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News