जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव में शनिवार की रात बड़ी घटना सामने आई, जहां पूजा कर लौट रहे पति-पत्नी को उनके ही पड़ोसी ने लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों की पहचान करनजीत कुमार और उनकी पत्नी ममता देवी के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, करनजीत और ममता देवी पूजा कर जहानाबाद से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अपने घर के पास पहुँचे, पड़ोसी पहले से ही गाली-गलौज कर रहा था। करनजीत ने विरोध किया और पूछा कि किसे गाली दी जा रही है। इस पर पड़ोसी ने कहा कि "गाली तुम्हें ही दी जा रही है"। इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ा और पड़ोसी ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। शराबबंदी की कार्रवाई से जुड़ा विवाद पीड़िता ममता देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव की एक महिला को शराब बेचते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसी मामले में आरोप लगाया गया कि पुलिस को सूचना उनके परिवार ने ही दी थी। इसी शक के कारण शराब कारोबार से जुड़े लोगों ने गाली-गलौज करते हुए पति-पत्नी पर हमला कर दिया। अस्पताल में चल रहा इलाज मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है लेकिन चोटें गहरी हैं। गांव में सक्रिय शराब का कारोबार स्थानीय लोगों का कहना है कि बभना गांव और आसपास के इलाके में शराब का कारोबार लंबे समय से चलता आ रहा है। दूर-दराज से लोग यहां शराब खरीदने और पीने के लिए पहुँचते हैं। पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाती है, लेकिन इसके बावजूद शराब माफिया अपने कारनामों से बाज नहीं आते। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।