पुलिस ने 8 नाबालिग लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा से कराया मुक्त:गोपालगंज में बहला-फुसलाकर कराया जा रहा था काम, 3 संचालक गिरफ्तार

Nov 13, 2025 - 15:30
 0  0
पुलिस ने 8 नाबालिग लड़कियों को ऑर्केस्ट्रा से कराया मुक्त:गोपालगंज में बहला-फुसलाकर कराया जा रहा था काम, 3 संचालक गिरफ्तार
गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र में मिशन मुक्ति फाउंडेशन और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर आठ नाबालिग लड़कियों को विभिन्न ऑर्केस्ट्रा समूहों से मुक्त कराया है। इस कार्रवाई के दौरान तीन ऑर्केस्ट्रा संचालकों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए संचालकों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मिशन मुक्ति फाउंडेशन को लंबे समय से इलाके के कुछ ऑर्केस्ट्रा संचालकों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इन सूचनाओं के आधार पर फाउंडेशन की टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर यह छापेमारी की। अभियान के दौरान बरौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर बाजार, पायल टॉकीज सरफरा बाजार और सिसई गांव में दबिश दी गई। लड़कियों का किया जा रहा था शोषण इन सभी स्थानों पर अवैध तरीके से ऑर्केस्ट्रा संचालित किए जा रहे थे, जहां नाबालिग लड़कियों का कथित तौर पर शोषण किया जा रहा था। छापेमारी में मौके से आठ नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया। बरौली पुलिस ने गिरफ्तार तीनों ऑर्केस्ट्रा संचालकों से पूछताछ शुरू कर दी है और बाल संरक्षण कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहनपुर बाजार स्थित ऑर्केस्ट्रा संचालक किशन सोनी और दो महिला संचालिकाएं शामिल हैं। लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाया गया था बरौली थाना पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई पूरी गोपनीयता के साथ की गई ताकि किसी को पहले से भनक न लगे। मिशन मुक्ति फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर ऑर्केस्ट्रा में काम कराया जा रहा है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय प्रशासन ने पूरा सहयोग दिया। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की जांच कर रही है और ऐसी गतिविधियों की संभावना वाले अन्य स्थानों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में बाल शोषण या अवैध ऑर्केस्ट्रा संचालन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले दिनों में इस तरह के स्थलों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी। अग्रिम जांच एवं कानूनी प्रक्रिया जारी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News