भागलपुर जिले के पीरपैंती में मंगलवार की देर शाम लक्ष्मीपुर के पास हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान कहलगांव प्रखंड के रमजानीपुर निवासी महावीर पहाड़िया के पुत्र बदला पहाड़िया (35) और स्व. रंजीत पहाड़िया के पुत्र उपेंद्र पहाड़िया के रूप में हुई है। दोनों पेशे से ट्रैक्टर चालक बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बदला पहाड़िया इन दिनों पीरपैंती थाना क्षेत्र के कुंजबन्ना गांव स्थित अपने ससुराल आए हुए थे। वे ससुराल में रह रहे थे और उनके साथ चचेरा भाई उपेंद्र पहाड़िया भी रोजगार की तलाश में आया था। दोनों चाहते थे कि कोई वाहन मालिक उन्हें चालक के रूप में काम पर रख ले। मंगलवार की शाम ससुराल में भोजन करने के बाद दोनों घर लौटने निकले। इसी दौरान लक्ष्मीपुर के पास अचानक मोटरसाइकिल के सामने कोई जानवर आ गया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे में बदला पहाड़िया के सिर और बाएं हाथ में गंभीर चोटें आईं, सिर और नाक से लगातार खून बहता रहा। वहीं उपेंद्र पहाड़िया भी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत दोनों को पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि दोनों की हालत चिंताजनक है, जबकि बदला पहाड़िया की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है। बेहतर इलाज के लिए दोनों को भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। रेफर के बाद परिजनों को एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए घंटों परेशान होना पड़ा। इस बीच घायल की पत्नी रीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों की बड़ी संख्या अस्पताल में जुट गई।