गया में पितृपक्ष मेले के दौरान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने सुबह-सुबह व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों ने बायपास विष्णुपथ से देवघाट होते हुए गया जी डैम तक का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक शिविरों का दौरा कर कर्मचारियों को निर्देश दिए। तीर्थयात्रियों की सेवा ईमानदारी से करने और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान करने को कहा। यात्रियों की समस्याएं न सुलझने पर नियंत्रण कक्ष को सूचित करने का आदेश दिया। विष्णुपद मंदिर के पास भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था की गई। यात्रियों से कतारबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश करने की अपील की गई। अधिकारियों ने देवघाट, गया जी डैम, गजाधर घाट और श्मशान घाट पर स्नानगार, शौचालय और चेंजिंग रूम की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। डीएम-एसएसपी ने नियमित सफाई, गंदगी हटाने और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के निर्देश दिए। देवघाट पर भीड़ प्रबंधन के लिए श्मशान घाट से निकास की व्यवस्था की गई। पंडितों से अपील की गई कि पूजन सामग्री नदी में न डालें। इसके लिए पर्याप्त पीट और डस्टबिन लगाए गए हैं। नदी को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी सभी की बताई गई। फोटो खींचकर उपस्थिति दर्शाने के आदेश एसडीआरएफ के टीम को निर्देश दिया कि अर्ली मॉर्निंग से दोपहर 12:00 बजे तक लगातार नाव से घूमते रहे। वहीं, डीएम ने निर्देश दिया की घाट पर बेहतर भीड़ प्रबंधन किया जाए। जिलाधिकारी ने पितृपक्ष मेला के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी जोनल एवं सेक्टर पदाधिकारी को निर्देशित करें कि प्रत्येक दिन अपनी उपस्थिति का फोटो लेते हुए पितृपक्ष मेला व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित करेंगे।