पश्चिम चंपारण में मुकेश सहनी ने कीं दो जनसभाएं:महागठबंधन उम्मीदवारों के लिए मांगे वोट, गिनाए सरकार के वादे

Nov 6, 2025 - 16:30
 0  0
पश्चिम चंपारण में मुकेश सहनी ने कीं दो जनसभाएं:महागठबंधन उम्मीदवारों के लिए मांगे वोट, गिनाए सरकार के वादे
पश्चिम चम्पारण में बुधवार को महागठबंधन ने अपनी चुनावी ताकत का बड़ा प्रदर्शन किया। लौरिया विधानसभा के योगापाट्टी स्थित बलुआ और नौतन प्रखंड के श्रीराम खेल मैदान में आयोजित दो अलग-अलग जनसभाओं में वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने महागठबंधन उम्मीदवारों रण कौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह (लौरिया) और अमित गिरी (नौतन) के समर्थन में सभा को संबोधित किया। दोनों सभाओं में हजारों की संख्या में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने क्षेत्र में महागठबंधन की चुनावी सक्रियता को स्पष्ट कर दिया। सभा में योजनाओं के बारे में बताया योगापाट्टी के बलुआ में आयोजित सभा में पूरा मैदान “महागठबंधन जिंदाबाद” और “रण कौशल प्रताप सिंह विजयी हों” के नारों से गूंज उठा। सहनी ने कहा कि महागठबंधन जनता की जरूरतों को समझता है और सरकार बनने पर महिलाओं को 30,000 सालाना सहायता, किसानों को मुफ्त सिंचाई बिजली, हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी तथा युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि “बिहार का नौजवान बाहर कमाने को मजबूर है, हम यही पर नौकरी के अवसर खड़े करेंगे।” लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की अपील की वहीं प्रत्याशी रण कौशल प्रताप सिंह ने कहा कि वे लौरिया में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई व्यवस्था को मजबूत करने पर विशेष ध्यान देंगे। उन्होंने जनता से “विकास आधारित राजनीति” को समर्थन देने की अपील की। सरकार बनते ही पुरे किए जाएंगें वादें दूसरी ओर, नौतन में आयोजित सभा में कांग्रेस प्रत्याशी अमित गिरी के समर्थन में बोले सहनी ने भाजपा पर समाज को बांटने और युवाओं को बेरोजगारी की ओर धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार अब रिमोट कंट्रोल से चल रही है। सहनी ने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनते ही “हर घर नौकरी”, “भाई-बहन योजना” और “200 यूनिट फ्री बिजली” लागू की जाएगी। जनसभाएं में दिखा उत्साह सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, राजद जिलाध्यक्ष और वीआईपी नेताओं ने भी संबोधन दिया। दोनों स्थानों पर भीड़ और उत्साह ने महागठबंधन के चुनावी अभियान को मजबूती देने का काम किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News