'पवन सिंह को नहीं दी धमकी, हम खुलेआम मारते हैं':लॉरेंस गैंग का ऑडियो मैसेज, कहा-सलमान के साथ काम करने वाले को AK-47 से भून देंगे

Dec 13, 2025 - 19:30
 0  0
'पवन सिंह को नहीं दी धमकी, हम खुलेआम मारते हैं':लॉरेंस गैंग का ऑडियो मैसेज, कहा-सलमान के साथ काम करने वाले को AK-47 से भून देंगे
भोजपुरी स्टार पवन सिंह को धमकी देने के मामले में नया मोड़ आया है। लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर हरि बॉक्सर का एक ऑडियो मैसेज सामने आया है, जिसमें वह कह रहा कि गैंग की ओर से पवन सिंह को कोई धमकी नहीं दी गई है। लॉरेंस गैंग धमकी नहीं देता है। वो खुलेआम करता है। ऑडियो में हरि बॉक्सर आगे कह रहा है कि पवन सिंह को गैंग की ओर से कोई कॉल या धमकी नहीं दी गई। पवन सिंह शायद सुरक्षा लेने के लिए ऐसा दावा कर रहे होंगे। लॉरेंस गैंग को बेवजह घसीटा जा रहा है। थाने में गलत शिकायत दर्ज कराई है हरि बॉक्सर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पवन सिंह उनके खिलाफ गलत बयान दे रहे हैं और थाने में गलत शिकायत भी दर्ज कराई है। पवन सिंह के मामले में गैंग का कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, सलमान खान के साथ जो काम करेगा, उसे हम धमकी नहीं देंगे, बल्कि AK-47 से भून देंगे। वहीं पवन सिंह चचेरे भाई रितिक ने बताया कि हरि बॉक्सर के सामने आए ऑडियो के बारे में हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है। उन्हें पहले से खुद Y श्रेणी की सुरक्षा मिली है। सलमान खान के शो में जाने से पहले पवन सिंह को धमकी दी गई थी, धमकी के बाद चैटिंग भी सामने आया था। उसके बाद पवन सिंह की ओर से स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। हमें कानून पर पूरा भरोसा है, न्याय जरूर होगा। 6 दिसंबर को पवन सिंह को मिली थी धमकी पवन सिंह को लॉरेंस गैंग के नाम से 6 दिसंबर को धमकी भरे मैसेज मिले थे। मैसेज के जरिए कहा गया था कि जो काम आप कर रहे हैं, उसे बंद कर दें। सलमान खान के साथ काम न करें। पवन सिंह को धमकी मिला तो वो मुंबई में ही थे और बिग बॉस के फाइनल में गेस्ट के रूप में शामिल होने वाले थे। हालांकि, इस धमकी के बावजूद पवन सिंह बिग बॉस फिनाले में शामिल हुए थे। पवन सिंह के नजदीकी सूत्रों ने बताया था कि पुलिस को औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है, सिर्फ मामले की सूचना दी गई है। वहीं, धमकी मिलने के बाद पवन सिंह के प्रोटोकॉल और सुरक्षा बढ़ा दी गई, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। अब जानिए कौन है हरी बॉक्सर हरी बॉक्सर लॉरेंस गैंग में काफी प्रभावशाली है। उसने कपिल शर्मा को भी धमकी दी थी। जांच एजेंसियों के मुताबिक, हरी बॉक्सर का असली नाम हरिचंद है। वो राजस्थान के अलवर जिले में चितरपुरा गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम गिरधारी जाट है। हरी बॉक्सर के खिलाफ कई आपराधिक केस दर्ज है। हरी बॉक्सर पर पहला केस साल 2014 में करौली जिले के महावीरजी थाने में दर्ज हुआ था। इसके बाद दूसरा केस 2021 में जयपुर शहर के जवाहर सर्किल थाने में दर्ज किया गया। राजस्थान पुलिस के साथ साथ सुरक्षा एजेंसियां भी उसकी तलाश कर रही है। पवन सिंह रियलिटी शो छोड़ राजनीति में आए पवन सिंह को 'लाफ्टर शेफ्स सीजन-3' के एक एपिसोड में भी देखा गया, जहां वह सभी कंटेस्टेंट्स के साथ 'स्त्री-2' के गाने पर डांस करते दिखाई दिए थे। इसके पहले वह 'राइज एंड फॉल' का भी हिस्सा रहे थे, जहां धनश्री वर्मा के साथ उनकी दोस्ती चर्चा में रही थी। इस रियलिटी शो को छोड़कर राजनीति में आए और बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में जनसभाएं की। बिश्नोई के टारगेट पर क्यों है सलमान खान साल 1998 से सलमान खान और बिश्नोई समुदाय के बीच विवाद चल रहा है। सलमान ने अपने 'हम साथ साथ हैं' फिल्म के को-स्टार्स के साथ कथित तौर पर एक काले हिरण का शिकार किया था, जिसे समुदाय पवित्र मानता है। यह मुद्दा हाल ही में फिर से उठा, जब 12 अक्टूबर को मुंबई में पॉलिटिशियन और सलमान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की दुखद मौत हो गई। सलमान को एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज भी मिला था, जिसमें बाबा सिद्दीकी की तरह बिश्नोई गैंग द्वारा मारे जाने से बचने के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News