परीक्षा पे चर्चा में चुने गए विराज सम्मानित:छात्र ने कहा- मैं जो भी हूं, अपने स्कूल और शिक्षकों की बदौलत हूं

Aug 1, 2025 - 00:30
 0  0
परीक्षा पे चर्चा में चुने गए विराज सम्मानित:छात्र ने कहा- मैं जो भी हूं, अपने स्कूल और शिक्षकों की बदौलत हूं
गयाजी में टी. मॉडल इंटर स्कूल के सभागार में बुधवार को एक भावुक और गौरवपूर्ण माहौल देखने को मिला। स्कूल के छात्र विराज कुमार को परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होने के लिए चुना गया था। वह बिहार से चयनित होने वाला इकलौता छात्र था। इस उपलब्धि पर स्कूल में उसका भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। तालियों की गूंज के बीच विराज को मंच पर बुलाया गया और बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने उसे शॉल और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम तो समय से शुरू हो गया था लेकिन मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री के काफी विलम्ब से आने की वजह से कार्यक्रम काफी देर से परवान चढ़ा। इस मौके पर विराज ने मंच से कहा कि मैं जो भी हूं, अपने स्कूल और शिक्षकों की बदौलत हूं। आज जो सम्मान मिला है, वो मेरे टीचर्स की मेहनत और मां-पिता के आशीर्वाद का नतीजा है। शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मियों को भी सम्मानित किया कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही स्कूल के लंबे समय से कार्यरत परिचारी संजय जी को भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें सभी ने खड़े होकर सलामी दी। पूर्व प्राचार्य डॉ. भोला सिंह ने विराज की जमकर तारीफ की। बड़े ही गर्व से कहा कि विराज ने हमारे कार्यकाल में ही उस मुकाम को हासिल किया जिससे स्कूल का पूरे देश में नाम हुआ। वहीं उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले संजय को स्कूल प्रबंधन का हनुमान कहा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि बीते दो वर्षों से स्कूल अपने मुकाम को हासिल करने में कुछ पीछे रह जा रहा है। इस कमी को दूर किया जाए। वरिष्ठ शिक्षक दीप कुमार ने कहा कि संजय न सिर्फ कर्मठ कर्मचारी थे, बल्कि स्कूल की आत्मा की तरह थे। सुजाता सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कर्मियों के बिना स्कूल अधूरा होता है। वहीं, शिक्षक तौफीक सत्यम ने कहा कि आज विदाई है, पर यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य मो. उमर इकबाल ने कुशलता से किया। मौके पर समाजसेवी रामलखन स्वर्णकार और समिति प्रतिनिधि लालदेव यादव समेत कई शिक्षक, छात्र और अभिभावक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News