पटना में अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन तेज:कई इलाकों में अवैध कब्जा हटाया, ठेले–काउंटर जब्त; 66900 की हुई वसूली

Nov 30, 2025 - 08:30
 0  0
पटना में अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन तेज:कई इलाकों में अवैध कब्जा हटाया, ठेले–काउंटर जब्त; 66900 की हुई वसूली
राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार तेज गति से चल रहा है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. के आदेश पर शनिवार को पूरे शहर में मल्टी-एजेंसी अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। इसमें नगर निगम, पुलिस, ट्रैफिक, परिवहन, राजस्व, स्वास्थ्य, पथ निर्माण समेत कई विभागों की टीमें संयुक्त रूप से उतरीं। अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान शनिवार को जगदेव पथ, बोरिंग रोड चौराहा, राजीव नगर, कदम कुआं और पटना साहिब के कई दुकानों पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई। दोबारा कब्जा किया तो सीधे FIR होगी जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ और एसडीपीओ को साफ निर्देश दिया है कि अभियान सिर्फ चलाना ही नहीं है, बल्कि उसकी लगातार निगरानी भी करनी है। जहां जहां अतिक्रमण हटाया गया है, वहां फॉलो-अप टीमें लगातार चौकन्ना रहें। अगर कोई दोबारा कब्जा करता है तो सीधे FIR दर्ज की जाए। अतिक्रमण के दौरान 66,900 रुपए की हुई वसूली नूतन राजधानी अंचल- जगदेव पथ सब्जी मंडी से रूकनपुरा पुल के नीचे तक और बीएमपी रोड तक अतिक्रमण हटाया गया। 2 ओपन अलमारी और 9 कुर्सियां जब्त की गई। वहीं, 7,500 रुपया जुर्माना वसूला गया। पाटलिपुत्र अंचल- बोरिंग रोड चौराहा, राजापुर पुल, राजीव नगर, पाटलिपुत्र गोलंबर और पुलिस लाइन तक अभियान चलाया गया। जिसमें 2 लकड़ी के चारचक्का ठेले जब्त किए गए और 13,500 रुपया जुर्माना वसूला गया। बांकीपुर अंचल- कदमकुआं और सब्जीबाग इलाके में कार्रवाई की गई। जिसमें एक ठेला जब्त किया गया और 40, 500 जुर्माना वसूला गया। पटना सिटी अंचल- पटना साहिब स्टेशन से मोर्चा रोड तक अभियान चलाया गया। जिस दौरान दुकानों के सामने लगे काउंटर, ठेले हटाए गए। वहीं 5,400 रुपया जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई में बाधा डालने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई जिलाधिकारी ने साफ किया कि अभियान में किसी तरह की बाधा डालने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यातायात पुलिस को भी विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया है। ताकि सड़कें सुचारू रहें और जगह-जगह जाम की स्थिति न बने। पटना प्रमंडल आयुक्त ने पहले ही निर्देश दिया था कि शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है। उसी के तहत कई टीमें मिलकर पूरे शहर में अभियान चला रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News