पटना के कंकड़बाग में लूट से पहले 4 बदमाश अरेस्ट:​​​​​​​बेऊर जेल से बनाई थी योजना; ज्वेलरी शॉप की रेकी भी की

Nov 29, 2025 - 18:30
 0  0
पटना के कंकड़बाग में लूट से पहले 4 बदमाश अरेस्ट:​​​​​​​बेऊर जेल से बनाई थी योजना; ज्वेलरी शॉप की रेकी भी की
पटना के कंकड़बाग और रामकृष्णा नगर इलाके में लूट से पहले 4 बदमाश पकड़े गए हैं। बदमाशों ने कंकड़बाग इलाके में बड़े ज्वेलरी शॉप की रेकी की थी। पूरी तैयारी कर ली थी। एक से दो दिनों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे। इससे पहले पटना पुलिस और STF ने सभी को दबोच लिया। बदमाशों की पटना के अलावा झारखंड के बोकारो में भी लूट की योजना थी। इस गैंग में अन्य भी शातिर शामिल हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस छापेमारी कर रही है। इस लूट की योजना का कनेक्शन बेऊर जेल से निकलकर सामने आया है। गिरोह को जेल के अंदर से बंद कुख्यात ऑपरेट कर रहा था। पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि पकड़े गए बदमाशों में से बेऊर जेल में बंद अपराधी से कौन मिलने गया था। आज इसी सिलसिले में पुलिस ने बेऊर जेल में उस कैदी के वार्ड की तलाशी भी ली। 4 बदमाश अरेस्ट, तलाशी के दौरान मिली सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ईस्ट इंदिरा रोड नंबर-3 में ज्ञानशंकर तिवारी के मकान में 6 अपराधी जमा हुए हैं और डकैती की योजना बना रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। छापेमारी के दौरान यहां से 2 अपराधी पकड़े गए। इनसे जब पूछताछ हुई तो पता चला कि रामकृष्णा नगर इलाके के जगरनपुरा में आरती देवी के घर में डकैती करने के लिए जमा हुए थे। पकड़ा गया बदमाश राहुल सिंहा की निशानदेही पर उसके कमरे से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस मिले। इनकी निशानदेही पर दो और इनके साथी पकड़े गए हैं। कुल 4 लोग राहुल सिंहा, मंटू कुमार, अजय कुमार पांडेय, अमित कुमार को इस मामले में लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया है। इसका तार बेऊर जेल से जुड़ा है। इसकी भी छानबीन हो रही है। पूछताछ में यह भी बात निकलकर सामने आई है कि इसके अलावा झारखंड के बोकारो में भी इन लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए रेकी की गई थी। इस बारे में वहां की पुलिस को जानकारी दे दी गई है। यूपी से जुड़ा हो सकता है कनेक्शन इस गैंग का कनेक्शन बेऊर जेल के अलावा उतर प्रदेश से भी हो सकता है। साल 2022 में पटना के गर्दनीबाग में एक लूट की वारदात हुई थी। जिसमें बदमाशों ने दिनदहाड़े गोल्ड लोन देने वाली कंपनी की ज्वेलरी दुकान को टारगेट किया था और करोड़ों के सोने के गहने लूट लिए थे। इस गैंग का मुख्य सरगना नहीं पकड़ा जा सका था। जो अभी भी फरार है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News