पंडाल व मेले क्षेत्रों में सीसीटीवी जरूर लगाएं

Sep 7, 2025 - 04:30
 0  0
पंडाल व मेले क्षेत्रों में सीसीटीवी जरूर लगाएं
भास्कर न्यूज | गोपालगंज आगामी दुर्गापूजा पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित की संयुक्त अध्यक्षता में पूजा पंडाल समितियों के साथ अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर से आए विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा महापर्व सामाजिक सौहार्द और अनुशासन का प्रतीक है। सभी समितियां पंडाल एवं मेले की संपूर्ण व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित करें। उन्होंने न्हों निर्देश दिया कि प्रत्येक पंडाल में प्रवेश एवं निकास द्वारों को सुगम बनाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही पंडाल और मेले के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं, जिससे असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर समितियों को कम से कम 40 स्वयंसेवक नियुक्त करने का निर्देश दिया गया। इन स्वयंसेवकों के लिए विशेष ड्रेस कोड और परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। इससे पहचान आसान होगी और प्रसाद वितरण अथवा भीड़ नियंत्रण में सहयोग मिलेगा। जरूरत पड़ने पर रास्तों को वन-वे मार्ग में परिवर्तित किया जाएगा पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पंडालों के आसपास बैरिकेडिंग कराई जाएगी और आवश्यकतानुसार रास्तों को वन-वे मार्ग में परिवर्तित किया जाएगा। महिला एवं पुरुष पुलिस बल की सादी वर्दी में भी तैनाती रहेगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों और उपद्रव करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को भी जिम्मेदारियां सौंपी सौं गईं। अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय, अपर समाहर्ता (आपदा) सादुल हसन खां, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ अभिषेक कुमार चंदन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार, उप समाहर्ता रूपा रानी सहित पूजा पंडाल समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। डीएम ने सभी पूजा समितियों से अपील की कि वे प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर पर्व को शांति, भाईचारा और अनुशासन के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि जिले में हर स्तर पर सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जाएगी, ताकि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के मां दुर्गा की आराधना कर सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News