नेपाल से भारत ला रहे थे शराब, दो तस्कर धराए

Oct 9, 2025 - 04:30
 0  0
नेपाल से भारत ला रहे थे शराब, दो तस्कर धराए
भास्कर न्यूज | सोनबरसा भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 51वीं बटालियन एसएसबी इंदरवा बीओपी के जवानों ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए नेपाल से भारत लाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। मौके से दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जबकि तीन मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं।एसएसबी के अनुसार, यह कार्रवाई बुधवार सुबह करीब 11 बजकर 10 मिनट पर की गई। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नेपाल से शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए जवानों ने बीओपी नंबर 321 से करीब 400 मीटर तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 150 मीटर भीतर नाका लगाकर जांच शुरू की। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी में उनके पास से कुल 52.98 लीटर नेपाली शराब बरामद की गई। जिसमें नेपाली गौरव सौफी की 3 सौ एमएल की 161 बोतलें, मैकडॉवेल्स की 375 एमएल के 12 बोतलें एवं 180 एमएल के मैकडॉवेल्स की 1 बोतल शामिल है।वही मौके से बीआर 06 बिके 7988, बीआर 06 बीसी 2412 एवं बीआर 30 जे 2839 नंबर की बाइक जब्त की गई। गिरफ्तार दोनों धंधेबाज नेपाल के सर्लाही जिलान्तर्गत मलंगवा थाना के पकड़ी निवासी धनुखी साह के 35 वर्षीय पुत्र भरत साह उर्फ संजीत साह एवं नारायणपुर थाना के जिंगरवा निवासी चन्देश्वर महतो के 26 वर्षीय पुत्र मुकेश महतो है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News