अररिया के नरपतगंज रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को अमृतसर के लिए जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होगी। अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सांसद ने पत्रकारों को बताया कि इस नई रेल सेवा से सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दिया। यात्रियों को किफायती और सुगम सफर प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में सीमांचल में रेल सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। यह ट्रेन साधारण वर्ग के यात्रियों के लिए शुरू की गई है, जिसमें किफायती किराए के साथ बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। व्यापार, रोजगार और तीर्थाटन को बढ़ावा सांसद ने कहा कि नरपतगंज से अमृतसर के बीच यह नई ट्रेन सेवा न केवल यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि व्यापार, रोजगार और तीर्थाटन के लिए भी एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। इससे पंजाब और अन्य उत्तरी राज्यों तक पहुंचना अब अधिक आसान होगा। स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल सिंह ने उम्मीद जताई कि नई ट्रेन के शुरू होने से नरपतगंज स्टेशन का महत्व बढ़ेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस सेवा का लाभ उठाकर क्षेत्र के विकास में सहयोग करें।