नकली पेट्रोल-डीजल बनाने के लिए रखा चार टैंकर साल्वेंट बरामद, तस्कर फरार

Aug 1, 2025 - 04:30
 0  0
नकली पेट्रोल-डीजल बनाने के लिए रखा चार टैंकर साल्वेंट बरामद, तस्कर फरार
भास्कर न्यूज | सीवान सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता, सदर एसडीपीओ अजय सिंह, पंचरुखी एमओ विनय कुमार, सराय थाना प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार और आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नकली पेट्रोल व डीजल बनाने वाले चार टैंकर साल्वेंट को जब्त किया गया। जब्त टैंकरों की जांच कराई जा रही है। इसमें लगभग चार टैंकर साल्वेंट बरामद किया गया। इस कार्रवाई के पहले तस्कर फरार थे। बताया जाता है कि ऐसी सूचना मिल रही थी कि नकली पेट्रोल व डीजल बनाने के लिए भारी मात्रा में साल्वेंट लाया गया है। सूचना के आधार पर जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने एक टीम गठित कर सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप फकरे आलम के परिसर में छापेमेरी कराई। इस दौरान साल्वेंट से भरे चार टैंकर बरामद किए गए। इसके बाद जांच कर प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है। बरामद साल्वेंट मुकेश यादव का बताया जाता है। जिसका स्वयं का पेट्रोल पंप भी है। इस धंधे में उसके साथ अन्य लोग भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार साल्वेंट के सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। हालांकि जांच के दौरान इस बात का पता नहीं चल पाया है कि साल्वेंट को कहां से लाया गया है। जिसका दुरुपयोग नकली पेट्रोल और डीजल बनाने में हो रहा था। जानकारी के अनुसार यह गिरोह शातिर तरीके से टैंकरों का जीपीएस हटाकर तेल की हेराफेरी करता था। जांच में मिलावट की पुष्टि होने पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों के सैंपल भी लिए जा सकते हैं। कार्रवाई से तेल तस्करों में हड़कंप मच गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News