दैनिक भास्कर पर पोस्ट करें अपने मुहल्ले की समस्या:सड़क-पानी, बिजली नहीं आती, अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं, हम आपकी शिकायत जिम्मेदारों तक पहुंचाएंगे

Nov 16, 2025 - 16:30
 0  0
दैनिक भास्कर पर पोस्ट करें अपने मुहल्ले की समस्या:सड़क-पानी, बिजली नहीं आती, अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं, हम आपकी शिकायत जिम्मेदारों तक पहुंचाएंगे
दैनिक भास्कर ऐप का नया फीचर आज से सुपौल में लॉन्च सुपौल के पाठकों के लिए दैनिक भास्कर एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। आज यानी 16 नवंबर को दैनिक भास्कर एप में एक नया इंटरएक्टिव फीचर लॉन्च किया जा रहा है, जिसकी मदद से आम लोग अपनी स्थानीय समस्याओं को सीधे एप पर पोस्ट कर सकेंगे। इस फीचर के माध्यम से पाठक अपने मोहल्ले या गांव की सड़क, पानी, बिजली, साफ-सफाई, अस्पताल, स्कूल जैसी किसी भी समस्या की फोटो के साथ जानकारी साझा कर सकेंगे। खास बात यह है कि पाठक की ओर से साझा की गई जानकारी को खबर के रूप में प्रकाशित की जाएगी, जिससे संबंधित विभाग और जिम्मेदार अधिकारी तक मामला तेजी से पहुंचेगा। दैनिक भास्कर का उद्देश्य है कि बिहार के लोगों की आवाज सीधे व्यवस्था तक पहुंचे और हर छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान तेजी से हो। पहले चरण में बिहार के 11 जिलों में फीचर शुरू होगा पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, आरा (भोजपुर), बिहार शरीफ (नालंदा), बेगूसराय, समस्तीपुर, औरंगाबाद, बक्सर, सुपौल इन 11 जिलों में रहने वाले पाठक अब सड़क, पानी, बिजली, कचरा, अस्पताल, स्कूल जैसी समस्याओं की फोटो अपलोड कर सूचना दे सकते हैं। फीचर से क्या मिलेगा? रियल टाइम में संबंधित जानकारी के आधार पर खबर दिखेगा अधिकारी तक सीधे सूचना पहुंचने का सिस्टम दैनिक भास्कर ऐप ने इसे बिहार के लिए एक बड़े पब्लिक प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित किया है, जिससे नागरिकों की बात अब और भी दमदार तरीके से उठ सकेगी।आज फीचर अपडेट होते ही सुपौल के सभी पाठक इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News