देवर-भाभी के हंसी मजाक में युवक की हत्या:मौसेरा भाई बोला- दादा और चाचा ने बांस बल्ले से पीटकर मार डाला; बीच-बचाव में पत्नी भी घायल

Nov 3, 2025 - 15:30
 0  0
देवर-भाभी के हंसी मजाक में युवक की हत्या:मौसेरा भाई बोला- दादा और चाचा ने बांस बल्ले से पीटकर मार डाला; बीच-बचाव में पत्नी भी घायल
पूर्णिया में एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। आरोप चाचा और दादा पर है। देवर-भाभी के बीच हुई हंसी मजाक से पूरा विवाद शुरू हुआ। मारपीट ने हिंसक रूप ले लिया। जिसमें बांस बल्ले से पीटकर बेरहमी से मार डाला। मारपीट में पिता और पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। घटना कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनेली राधानगर गांव की है। मृतक की पहचान गढ़बनेली राधानगर गांव निवासी राज कुमार मंडल के बेटे मनोज कुमार(23) के तौर पर हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है। परिजनों की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। चाचा और दादा ने मारा घटना की जानकारी देते हुए मृतक के मौसेरे भाई संतोष कुमार ने बताया कि रविवार देर शाम राज कुमार ने अपने बड़े भाई की पत्नी (भाभी) से हंसी मजाक किया था। बड़ा भाई भोला कुमार और पिता पवन मंडल वहीं बैठे थे। हंसी मजाक की बात को दोनों ने गंभीरता से ले लिया। पहले मृतक के चाचा भोला कुमार ने अपने छोटे भाई राज कुमार मंडल से मारपीट शुरू कर दी। पीछे से पिता पवन मंडल बांस बल्ले लेकर आए और फिर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। अपने पिता को चाचा और दादा के हाथों पिटते देख बेटा मनोज कुमार बीच बचाव में उतरा। भड़के चाचा और दादा ने मनोज कुमार को बांस और डंडे से बेरहमी से पीटा। मनोज को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बीच बचाव में उतरे पिता और पत्नी घायल हैं। जांच में जुटी पुलिस इधर वारदात के बाद से आरोपी चाचा और दादा फरार हैं। घटना की सूचना मिलते ही कसबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों ही आरोपी मौके से फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News