देवघर में शादी, दरभंगा में प्रेमी ने छोड़ा:पीड़िता बोली- 2 मिनट में आता हूं, बोलकर गया था फिर नहीं लौटा; 23 दिन पहले हुई थी दोस्ती

Aug 2, 2025 - 16:30
 0  0
देवघर में शादी, दरभंगा में प्रेमी ने छोड़ा:पीड़िता बोली- 2 मिनट में आता हूं, बोलकर गया था फिर नहीं लौटा; 23 दिन पहले हुई थी दोस्ती
दरभंगा में लव मैरिज के 10वें दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। 23 दिन पहले फेसबुक के जरिए दोनों की दोस्ती हुई थी। पीड़िता चंद्रवती ने बताया कि देवघर के बसघुटिया गांव की रहने वाली हूं। 11 जुलाई को फेसबुक पर समस्तीपुर के आशीष यादव से दोस्ती हुई। कुछ ही दिनों में नजदीकियां बढ़ गई। 24 जुलाई को मुझसे मिलने देवघर पहुंचा। उसी दिन मंदिर में हम दोनों ने शादी कर ली। तीन दिन बाद 27 जुलाई को मुझे लेकर दरभंगा पहुंचा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के केएम टैंक मोहल्ले में किराए का कमरा लिया। जहां हम दोनों साथ रहने लगे। आशीष ने कहा था कि हमलोग यहीं रहेंगे और काम करेंगे। जब घर से बुलावा आएगा, तब समस्तीपुर चलेंगे। 2 अगस्त की सुबह मेरे से कहा कि दो मिनट में आता हूं, फिर वापस नहीं लौटा। शहर में इधर-उधर उसे काफी खोजा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। मेरे पास उसका फोटो, एड्रेस भी नहीं है। गांव का पता नहीं है। सिर्फ इतना ही जानती हूं कि वो समस्तीपुर का रहने वाला है। फेसबुक आईडी खंगाला जा रहा है लहेरियासराय महिला थाना प्रभारी आरती कुमारी ने बताया लड़की सड़क पर भटक रही थी। डायल 112 की टीम ने यहां पहुंचाया है। शिकायत गंभीर है। उसका बयान दर्ज किया गया है। युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है। मोबाइल नंबर, फेसबुक आईडी और अन्य डिजिटल माध्यमों से भी छानबीन की जा रही है। लड़की की काउंसलिंग की जा रही है वहीं, महिला हेल्पलाइन की जिला समन्वयक अजमातून निशा ने कहा कि युवती मानसिक रूप से आहत है। उसे सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। हमारी टीम की ओर से काउंसलिंग की जा रही है। अगर मामला धोखाधड़ी का निकला तो संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News