पत्ते पर बनाई महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की तस्वीर:भागलपुर में लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने लिखा- 'अलविदा अजित दादा', प्लेन हादसे में गई थी जान

Jan 29, 2026 - 13:30
 0  0
पत्ते पर बनाई महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की तस्वीर:भागलपुर में लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने लिखा- 'अलविदा अजित दादा', प्लेन हादसे में गई थी जान
भागलपुर. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी के कद्दावर नेता अजित पवार की विमान हादसे में मौत हो गई है। पुणे के बारामती में बुधवार को लैंडिंग के दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पवार समेत कुल पांच लोगों की जान चली गई। भावुक होकर भागलपुर के रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अपनी अनोखी कला के माध्यम से दिवंगत नेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मधुरेंद्र ने बिहार में पीपल के हरे पत्ते पर अजित पवार की अत्यंत बारीक और सूक्ष्म तस्वीर उकेरकर अपनी संवेदना प्रकट की और लिखा- "अलविदा अजित दादा" इंटरनेशनल लीफ आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि अजित पवार का निधन अत्यंत दुखद है। उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में मजबूती देने की प्रार्थना की। बता दें कि अजित पवार के निधन पर देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई राष्ट्रीय नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मधुरेंद्र कुमार की ओर से बनाई गई यह विशेष लीफ आर्ट श्रद्धांजलि सोशल मीडिया पर तेजी से साझा की जा रही है और लोगों ने इसे भावनात्मक सम्मान के रूप में सराहा जा रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की बुधवार को बारामती एयरपोर्ट के पास प्लेन हादसे में मौत हो गई। लैंडिंग से पहले उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया और आग लग गई। अजित के शव की पहचान उनकी घड़ी से हुई। बाकी लोगों को सिटिंग और कपड़ों से पहचाना गया। लैंडिंग के पहले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि प्लेन हवा में ही पलट रहा है। आज अजित का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कोटवाड़ी में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया। वापस बारामती विद्या प्रतिष्ठान में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News