पार्सल वैन से 350 लीटर शराब जब्त:जहानाबाद में गया की ओर से आ रही थी खेप, चालक गिरफ्तार

Jan 29, 2026 - 13:30
 0  0
पार्सल वैन से 350 लीटर शराब जब्त:जहानाबाद में गया की ओर से आ रही थी खेप, चालक गिरफ्तार
जहानाबाद के हुलास गंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पार्सल वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने कुल साढ़े तीन सौ लीटर विभिन्न ब्रांडों की शराब जब्त की है। इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गया की ओर से अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप लेकर एक पार्सल वैन आ रही है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने एसएच-4 गया-पटना मुख्य मार्ग पर नाकेबंदी कर दी। पुलिस ने चालक को लिया हिरासत में नाकेबंदी के दौरान पार्सल वैन के पहुंचते ही उसे रोक लिया गया और चालक को हिरासत में ले लिया गया। वैन को थाने लाकर गहन जांच की गई, जिसमें पाया गया कि शराब को वैन के ऊपरी हिस्से में एक विशेष बॉक्स बनाकर छिपाया गया था। गिरफ्तार चालक की पहचान बिदुपुर, वैशाली निवासी आकाश कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में आकाश ने बताया कि शराब की यह खेप बेलागंज से हिलसा ले जाई जा रही थी। पुलिस ने इस संबंध में ज़ब्ती सूची बनाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। चेकिंग के दौरान शराब जब्त एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब लेकर एक पिक-अप वैन जा रही है। इसी सूचना के आधार पर एक छापामारी दल का गठन किया गया और सड़क पर वाहन चेकिंग लगाई गई। इसी चेकिंग के दौरान शराब जब्त की गई और चालक को गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है कि शराब कहां से लाई जा रही थी, कहां ले जाई जा रही थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद शराब माफिया का खुलासा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News