कटिहार के फुलडोभी में अपहरण की कोशिश नाकाम:ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ा, पीड़ित बोला-स्मैक बेचने का बनाया जा रहा था दबाव

Jan 29, 2026 - 13:30
 0  0
कटिहार के फुलडोभी में अपहरण की कोशिश नाकाम:ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ा, पीड़ित बोला-स्मैक बेचने का बनाया जा रहा था दबाव
कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के फुलडोभी गांव में बुधवार शाम एक स्थानीय युवक के अपहरण का प्रयास किया गया। ग्रामीणों की मुस्तैदी से यह कोशिश नाकाम हो गई और उन्होंने एक आरोपी युवक को पकड़ लिया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे। पकड़े गए युवक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में नीतीश ने बताया कि उसने गलती से आशिक नामक युवक के खाते में 89 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए थे और वह उन्हीं पैसों को लेने आया था। स्मैक बेचने का बनाया जा रहा था दबाव हालांकि, पीड़ित आशिक ने आरोप लगाया है कि उस पर स्मैक बेचने का दबाव बनाया जा रहा था। आशिक के अनुसार, जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसका अपहरण करने की कोशिश की। फलका पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों युवकों के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकलवा रही है। ग्रामीणों की सतर्कता से अपहरण का प्रयास विफल थानाध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला नशीले पदार्थों से जुड़े पैसों के लेन-देन का प्रतीत होता है। पुलिस ने दोनों युवकों को अनुमंडल पदाधिकारी के पास पुलिस अभिरक्षा में भेजा है। ग्रामीणों की सतर्कता के कारण अपहरण का प्रयास विफल हो सका। ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने गांव के लोगों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं यह घटना स्मैक तस्करी से तो संबंधित नहीं है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News