अररिया में उत्पाद विभाग ने ड्रोन से की छापेमारी:अवैध शराब बेचने-पीने के आरोप में 17 लोग गिरफ्तार, नेपाली शराब बरामद
अररिया में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने अवैध शराब की खरीद-बिक्री और सेवन के आरोप में कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो शराब तस्कर और 15 शराब पीने वाले शामिल हैं। उत्पाद अधीक्षक के अनुसार, फुलकाहा जांच चौकी की टीम ने तोपनवाबगंज से गुलशन कुमार (निवासी मानिकपुर, फुलकाहा) को 108 लीटर अवैध नेपाली देशी शराब और एक बाइक के साथ पकड़ा। इसी तरह, घोराघाट थाना क्षेत्र के घोराघाट से सूर्यानंद बहरदार (निवासी घोराघाट, फारबिसगंज) को 12 लीटर अवैध चुलाई देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। शराब सेवन के मामलों में 15 पुलिस हिरासत में शराब सेवन के मामलों में रानीगंज मद्य निषेध थाना ने 5, अररिया सदर से 2, सोनामनी जांच चौकी से 2, घोराघाट से 2 और कुआड़ी जांच चौकी से 4 अभियुक्तों को हिरासत में लिया। सभी के खिलाफ बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद शुल्क अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त, विभाग ने आधुनिक ड्रोन तकनीक का उपयोग कर कालाबलुआ, खरसाही थाना (रानीगंज) क्षेत्र में विशेष छापेमारी की। इस अभियान में 7315 किलोग्राम किण्वित जावा महुआ को घटनास्थल पर ही नष्ट किया गया, जबकि 210 लीटर तैयार देशी शराब जब्त की गई। कार्रवाई में कई अधिकारी शामिल इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग के पदाधिकारी शिवज्ञान कुमार, सहायक निरीक्षक पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, लाल चंद्र महतो, सोनालाल, चिंतामनी पासवान, इन्द्रजीत कुमार, लव कुमार पासवान सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया कि नेपाल सीमा से सटे अररिया जिले में अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए लगातार निगरानी और छापेमारी जारी रहेगी। ड्रोन जैसी नई तकनीक से अब छिपे हुए स्थानों पर भी आसानी से नजर रखी जा रही है, जिससे तस्करों के लिए बचना मुश्किल हो गया है। यह कार्रवाई बिहार सरकार की शराबबंदी नीति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जहां अवैध शराब के खिलाफ शून्य सहिष्णुता (जीरो टॉलरेंस) की नीति अपनाई जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0