दरभंगा में धनतेरस पर 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार:बाजारों में खरीदारों की भीड़; इलेक्ट्रॉनिक्स, गाड़ियों की बिक्री में रिकार्ड बिक्री
धनतेरस के मौके पर शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही दरभंगा टावर, मिर्जापुर, नाका नंबर 5, आयकर चौराहा, बाकरगंज, सैदनगर, अललपट्टी, दोनार, शास्त्री चौक, भटियारीसराय और कटहलबाड़ी जैसे प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोने-चांदी की दुकानों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन शोरूम तक खरीददारों का तांता लगा रहा। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष छूट और ऑफर की व्यवस्था की थी। धनतेरस पर लोगों ने पारंपरिक रूप से सोना, चांदी, बर्तन और झाड़ू की खरीदारी की। बाजारों में उत्साह इस कदर रहा कि कई जगहों पर लंबी कतारें लग गईं। चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन सुरेका ने बताया कि इस बार बाजार में लगभग 150 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। उन्होंने कहा कि "सोना-चांदी के दाम बढ़ने के बावजूद लोगों ने बढ़-चढ़कर खरीदारी की है। उपभोक्ताओं की खर्च करने की क्षमता बढ़ी है, जिससे बिक्री में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।" इलेक्ट्रॉनिक्स और गाड़ियों की खूब हुई बिक्री इस बार धनतेरस पर सबसे अधिक रौनक इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन क्षेत्र में देखने को मिली। दरभंगा के विभिन्न शोरूमों में टीवी, रेफ्रिजरेटर, स्मार्टफोन, बाइक और कार की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर रही। कई दुकानदारों ने बताया कि वाहन खरीदने वालों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी रही। इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूमों में प्री-बुकिंग और त्योहार स्पेशल डील्स ने बिक्री को और बढ़ावा दिया। अन्नपूर्णा बर्तन भंडार के मालिक अजय कुमार ने बताया कि “इस बार स्टील के बर्तनों की बिक्री ज्यादा रही है। लोग हल्के वजन वाले सामान को प्राथमिकता दे रहे हैं। फूल और पीतल के बर्तनों की बिक्री अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन पारंपरिक रूप से लोग प्रतीकात्मक खरीदारी जरूर कर रहे हैं।” मिट्टी की मूर्तियों की भी रही मांग मूर्ति विक्रेता रवि कुमार ने बताया कि दीपावली को लेकर गणेश-लक्ष्मी की सुंदर मूर्तियों की मांग काफी बढ़ गई है। “हमने कोलकाता से विशेष मिट्टी की मूर्तियां मंगाई हैं जिनकी कीमत 100 से 1800 रुपये तक है। बाजार में जबरदस्त भीड़ है और बिजनेस उम्मीद से बेहतर चल रहा है। दुकानदार रंजीत कुमार ने बताया कि “धनतेरस पर ग्राहक क्रिस्टल और स्टील के सामान की खरीदारी कर रहे हैं। रात को भीड़ और बढ़ने की संभावना है।” धनतेरस पर्व को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पीटीसी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि “पूरे बाजार क्षेत्र में पुलिस बल और सेंट्रल फोर्स की तैनाती रही। किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। लोग खुशी और शांति के साथ खरीदारी कर रहे हैं।” उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि हेलमेट पहनकर ही चलें और ट्रिपल लोडिंग से बचें। कुल मिलाकर दरभंगा में धनतेरस पर बाजारों में उत्साह चरम पर रहा। व्यापारियों के चेहरे पर खुशी झलकती दिखी, वहीं ग्राहकों ने भी परंपरा के साथ आधुनिक खरीदारी का आनंद लिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0