तार्किक सोच विकसित करने के लिए क्विज जरूरी : डॉ शशि
समस्तीपुर . समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस को लेकर दो दिवसीय संभाषण एवं क्विज प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्विज का द्वितीय चरण संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शशि भूषण कुमार शशि एवं नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शालिनी कुमारी भावसिंका ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि क्विज प्रतियोगिताएं छात्रों के लिए ज्ञान बढ़ाने, आत्मविश्वास बनाने, याददाश्त सुधारने और तार्किक सोच विकसित करने के लिए बहुत जरूरी हैं, क्योंकि ये सीखने को मनोरंजक बनाती हैं, सामान्य ज्ञान बढ़ाती हैं, और टीम वर्क व संचार कौशल को बढ़ावा देती हैं, जिससे उनका समग्र विकास होता है. क्विज प्रतियोगिता में कुल पांच टीम बनाई गई. प्रत्येक टीम में दो प्रतिभागी थे. क्विज में निखिल कुमार एवं काशिफ अख्तर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. ऋतिक एवं निधि कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं रहमत अली एवं अभिनव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. संभाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर निखिल, द्वितीय स्थान पर मोहम्मद रहमत अली और तृतीय स्थान पर फरहत नाज, गौरव आनंद एवं अंकित कुमार रहे. पुरस्कार वितरण 26 जनवरी को किया जायेगा. कार्यक्रम में आशीष कुमार, सोनी कुमारी, दीपमाला कुमारी, जागृति कुमारी, मो. जमाल, अंशु कुमारी, निखिल, आशीष, अभिनव, निधि, स्वाति, नजराना आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post तार्किक सोच विकसित करने के लिए क्विज जरूरी : डॉ शशि appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0