तारापुर में भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी आज करेंगे नामांकन:छत्तीसगढ़ सीएम, केंद्रीय मंत्री सहित कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद, जनसभा में 15 हजार लोग जुटेंगे

Oct 16, 2025 - 08:30
 0  0
तारापुर में भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी आज करेंगे नामांकन:छत्तीसगढ़ सीएम, केंद्रीय मंत्री सहित कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद, जनसभा में 15 हजार लोग जुटेंगे
मुंगेर के तारापुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज गुरुवार सुबह 11 बजे अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। यह जानकारी उनके बड़े भाई इंजीनियर रोहित चौधरी ने दी है। नामांकन के बाद गाजीपुर ईदगाह मैदान में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें 10 से 15 हजार लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है। आम लोगों के लिए नाश्ते के पैकेट की भी व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद नामांकन और सभा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और जमुई सांसद अरुण भारती सहित कई गणमान्य नेता शामिल होंगे। सभा स्थल पर टेंट और पंडाल की व्यापक तैयारियां की गई हैं। नामांकन से पहले सम्राट चौधरी ने तारापुर में जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में नामांकन और सभा में पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी शक्ति है और वे तारापुर के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। पुलिस ने की विशेष ट्रैफिक व्यवस्था एनडीए प्रत्याशी सम्राट चौधरी के नामांकन के कारण तारापुर में आसपास के जिलों से भी समर्थकों के आने की संभावना है, जिससे भारी भीड़ उमड़ सकती है। सुल्तानगंज से देवघर जाने वाले यात्री वाहनों को कोई दिक्कत न हो और जाम की स्थिति न बने, इसके लिए मुंगेर पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की है। आपातकालीन स्थिति के लिए वैकल्पिक रास्ते भी तैयार किए गए हैं और जगह-जगह यातायात पुलिस तैनात की गई है। नामांकन की पूर्व संध्या पर ही सम्राट चौधरी के आवास पर उनके समर्थकों का आना शुरू हो गया था। लोग लगातार अपने नेता से मिलकर नामांकन में शामिल होने की बात कह रहे थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News