जोन्हा में हाथी के हमले में एक की मौत, युवती व बुजुर्ग घायल

Dec 17, 2025 - 00:30
 0  0
जोन्हा में हाथी के हमले में एक की मौत, युवती व बुजुर्ग घायल

प्रतिनिधि, अनगड़ा.

प्रखंड के जीदु (जोन्हा) व हेसलाबेड़ा में जंगली हाथी ने तीन लोगों को घायल कर दिया. इसमें से एक की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. मृतक जीदू बेलटोली निवासी शनिचरवा मुंडा (42) मंगलवार को अहले सुबह पांच बजे खलिहान जा रहे थे. इसी दौरान हाथी ने उनपर हमला कर दिया. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके आधे घंटे बाद हाथी हेसलाबेड़ा में दौड़ने निकली 16 वर्षीया रवीना कुमारी (16) पिता सोमा भोगता पर हमला कर दिया. रवीना का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. उसके इलाज के लिए वनपाल नितिन गुप्ता ने वन विभाग की ओर से 5000 रुपये उपलब्ध कराया है. इधर मंगलवार की दोपहर हाथी ने कोयनारडीह के समीप कोयनारडीह निवासी कमल महतो (65) को हमला कर घायल कर दिया. वनपाल नितिन गुप्ता ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं शनिचरवा के इलाज के लिए वनपाल, फाॅरेस्ट गार्ड कृष्णा महतो और छत्रपति गोराई ने 25 हजार रुपये उपलब्ध कराये. लेकिन रिम्स में उनकी मौत हो यी. चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप : घायल शनिचरवा की मौत के मामले में परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार परिजन घायल को जोन्हा स्थित एक निजी अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एडमिट नहीं किया. इसके बाद उसे सीएचसी अनगड़ा ले गये. जहां डॉ बिमल ने शनिचरवा को मृत घोषित कर दिया. परिजन उसे लेकर वापस घर आ गये. लेकिन पुन: शनिचरवा का नब्ज चलने का संकेत मिला. इसके बाद उसे रिम्स लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गयी. समय पर चिकित्सक सही इलाज करते तो संभव था कि उसकी जान बच जाती. इधर सीएचसी प्रभारी डॉ शशिप्रभा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर उन्होंने संबंधित चिकित्सक से बात की. चिकित्सक ने बताया कि जांच के समय शनिचरवा की नब्ज व धड़कन बंद हो गयी थी. मामले को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि महेशपुर क्षेत्र से खदेड़े जाने के बाद हाथी राजाडेरा, चमघाटी होते हुए इस क्षेत्र में घुस गये हैं, इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post जोन्हा में हाथी के हमले में एक की मौत, युवती व बुजुर्ग घायल appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief